जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
भारतीय जनता युवा मोर्चा धरमजयगढ़ के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा बालक हाईस्कूल धरमजयगढ़ में पदस्थ प्राचार्य, शिक्षक एवं अन्य कर्मचारियों को स्थानांतरित कर स्कूल को बंद किया जा रहा है। बालक हाईस्कूल धरमजयगढ़ में ऐतिहासिक एवं प्राचीन विद्यालय है। जो अंग्रेज जमाने से संचालित है। जहां दूरस्थ अंचल के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जो सर्वथा अनुचित व न्याय संगत नहीं है। अनुसूचित क्षेत्र होने के कारण ज्यादातर बच्चे हिंदी माध्यम से पढ़ाई करते हैं। इसलिए छात्रों की भविष्य को ध्यान रखते हुए उक्त विद्यालय को यथावत संचालित किया जाए। स्कूल बंद होने की खबर से क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त है। भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि यदि शासन उक्त स्कूल को यथावत संचालित नहीं करेगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। बता दें कि यह स्कूल इस क्षेत्र का पहला हाईस्कूल है।