जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
बेजा कब्जाधारियों के हौसले इतना बुलंद हो गये हैं कि अब ये किसी भी जगह पर बेजा कब्जा करने में जरा सा भी संकोच नहीं कर रहे हैं। जिसका नतीजा है कि आज नगर के शासकीस भूमि पर बेजा कब्जा करने का सिलसिला लगातार जारी है। इन बेजा कब्जाधारियों पर स्थानीय प्रशासन मेहरबान होकर तमाशा देख रहा है। बेजा कब्जाधारियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि ये लोग अब एसडीओपी, एसडीएम बंगले के अगल-बगल की करोड़ों की बेश कीमती जमीन को भी कब्जा कर ले रहे हैं, और स्थानीय राजस्व विभाग अंक मुंदकर बैंठे हैं। ये बजा कब्जाधारियों ने रायगढ़ रोड जल संसाधन विभाग के सामने शासन द्वारा लगाये गए रतनजोत को काटकर बेजा कब्जा कर रहे हैं लेकिन अधिकारी सब देखते हुए भी इन बेजा कब्जाधारियों पर मेहरबान बन बैंठे हैं। बात सिर्फ रायगढ़ रोड की नहीं है। धरमजयगढ़ में हर ओर बेजा कब्जा का बाढ़ आ गया है। रायगढ़ रोड़, खरसिया रोड़ क्लब ग्राउंड के सामने जिधर देखों उधर आपको बेजा कब्जा करने वाले दिख जायेंगे। बेजा कब्जाधारियों द्वारा एसडीओपी बंगले, पोस्ट ऑफिस के पास हर ओर बेजा कब्जा हो रहे हैं लेकिन इन बेजा कब्जा करने वालों पर स्थानीय प्रशासन की नजर नहीं पडऩा कई सवाल को जन्म दे रहा है। क्योंकि बेजा कब्जाधारियों द्वारा शासन की करोड़ों की बेश कीमती भूमि पर कब्जा कर ले रहे हैं।
शासकीय भूमि पर ठेला लगाकर दे रहे किराये पर
मजेदार बात है कि बेजा कब्जाधारियों द्वारा कब्जाकर ठेला बनाकर लोगों को किराये पर दिया जा रहा है। धरमजयगढ़ मेंं कई लोग तो ऐसे भी है जो शासकीय भूमि पर कब्जाकर बेचने का धंधा भी कर रहे हैं। लेकिन इतना कुछ होने क बाद भी स्थानीय प्रशासन इन बेजा कब्जाधारियों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। कार्यवाही नहीं होने के कारण आज धरमजयगढ़ के हर चौक चौराहों में बेजा कब्जा करने वालों की बाढ़ आ गई है।