Home छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ में आज मिले 28 कोरोना पॉजीटिव मरीज, सबसे अधिक 7 संक्रमित...

धरमजयगढ़ में आज मिले 28 कोरोना पॉजीटिव मरीज, सबसे अधिक 7 संक्रमित नीचेपारा में

72
0

 जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ में आज फिर मिले 28 कोरोना पॉजीटिव मरीज, सबसे अधिक 7 संक्रमित नीचेपारा में। धीरे-धीरे फिर एकबार धरमजयगढ़ को भी कोरोना ने अपने आगोश में  ले रहा है। 17 जनवरी को फिर 28 कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटेन में धरमजयगढ़ ब्लॉक में 28 मरीज मिलने की पुष्टि की है। धरमजयगढ़ में हर दिन कोरोना मरीज मिलने के बाद भी लोगों में कोरोना का भय नहीं है। लोगबाग बिना मास्क लगाये भीड़ भाड़ में घूम रहे हैं। जिसका नतीजा है कि हर दिन कोरोना का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। कोरोना गाइडलाइन का पालन न तो क्षेत्र की जनता कर रहे हैं और न ही स्थानीय प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का पालन करवा रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दुकानदारों को बिना मास्क लगाये आये मरीज को समान बेचना नहीं है, दुकान के सामन हाथ धोने के लिए पानी साबून, सेनेटाईजार रखना है, लेकिन धरमजयगढ़ के एक भी दुकान के सामन आपको पानी या सेनेटाईजर नजर नहीं आयेगा। खरीददार से लेकर दुकानदार खुलकर कोरोना गाइडलाइन का खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैं लेकिन कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वालों पर स्थानीय प्रशासन भी मौन धारण कर बैंठे हैं। कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने का नतीजा है कि धरमजयगढ़ के ग्रामीण ईलाका में कोरोना मरीज की संख्या कम है और शहरी ईलाका में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है आज नगरीय क्षेत्र में 22 कोरोना मरीज मिले हैं। मिरीगुड़ा में 3, छाल, में 1, सल्का में 2, अटलबिहरा, मस्जिदपारा, कोदवारी, सिविल अस्पातल, पीपरमार, सिविल लाइन, राजमहल में 1-1 मरीज मिले हैं वहीं धरमजयगढ़ के नीचेपारा में 8, धरमजयगढ़ कॉलोनी में 5, नरईटिकरा में 2 कुल 28 लोगों को कोरोना ने आज मरीज बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here