प्रमोद प्रधान, जोहार छत्तीसगढ़।
लैलूंगा। लैलूंगा में आज 33 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं, सबसे अधिक नगरीय क्षेत्र में 22 संक्रमित मरीज मिले हैं। धीरे-धीरे फिर एकबार लैलूंगा को कोरोना ने अपने आगोश में ले रहा ै। 18 जनवरी को फिर 33 कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटेन में लैलूंगा ब्लॉक में 33 मरीज मिलने की पुष्टि की है। लैलूंगा में हर दिन कोरोना मरीज मिलने के बाद भी लोगों में कोरोना का भय नहीं है। लोगबाग बिना मास्क लगाये भीड़ भाड़ में घूम रहे हैं। जिसका नतीजा है कि हर दिन कोरोना का आकड़ा बढ़ता जा रहा है। कोरोना गाइडलाइन का पालन न तो क्षेत्र की जनता कर रहे हैं और न ही स्थानीय प्रशासन कोरोना गाइडलाइन का पालन करवा रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार दुकानदारों को बिना मास्क लगाये आये खरीदार को समान बेचना नहीं है, दुकान के सामने हाथ धोने के लिए पानी साबून, सेनेटाईजार रखना है, लेकिन शयद ही कोई दुकानदार होगा जिनके दुाकना के सामने पानी या सेनेटाईजर नजर आयेगा। खरीददार से लेकर दुकानदार खुलकर कोरोना गाइडलाइन का धज्जियां उड़ा रहे हैं लेकिन कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वालों पर स्थानीय प्रशासन मौन धारण कर बैंठे हैं। कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने का नतीजा है कि लैलूंगा के ग्रामीण ईलाका में कोरोना मरीज की संख्या कम है और शहरी ईलाका में कोरोना का आंकड़ा अधिक है। जिसका नतीजा है कि आज नगरीय क्षेत्र में 22 कोरोना मरीज मिले हैं। मुकडेगा, खेड़आमा, झगरपुर, जामबाहर, कमरगा, कुंजरा, बिरसिंघा, भेलवाटोली में 1-1, पुलिस थाना लैलूंगा में 2 एवं कन्या हाई स्कूल में 1 मरीज मिले हैं। 18 जनवरी को कुल 33 लोगों को कोरोना ने अपना शिकार बनाया है।