जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर। भारत-वर्ष मे होने वाला कोई भी चुनाव मतदाताओं के लिए त्यौहार के रूप में भी आता है,मतदान के होने तक दिखने वाले व चुनाव-जीतने के बाद अक्सर जनप्रतिनिधियों के दर्शन मतदाताओं दुर्लभ हो जाते हैं वर्तमान समय की राजनीति में कुछ विरले-जनप्रतिनिधि ही होते हैं, जो की पूरे 05-साल तक अपने मतदाताओ के बीच रहकर उनकी बुनियादी सुविधाओं सड़क-बिजली-नाली-पानी-आवास पूरे करने के लिए प्रयासरत रहते हैं.. उसके अलावा उनके सुख-दुख में हर समय खड़े रहने के लिए तत्पर रहते हैं।
कोविड की दूसरी-लहर के दौरान कोटा-नगर के वार्डो में बहुत लोगो ने अपनो को खोया भी कोटा के कुछ वार्डो में कोविड से मौतें भी हुई..इस दौरान नगर-पंचायत-अध्यक्ष सहित वार्डो के जन-प्रतिनिधियों ने अपने-अपने स्तर अपनी-भूमिकाओ का निर्वहन करने का भी प्रयास किया इसी कड़ी में वार्ड-क्रमांक-04-के वर्तमान-नवनिर्वाचित पार्षद अमरनाथ-साहू जो कि साहू-समाज के अध्यक्ष भी है, वार्डवासियों के बुनियादी-सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत है फिरंगीपारा वार्ड क्रमांक-04 में पात्रता-रखने वाले 108-महिला-हितग्राहियों के राशनकार्ड बनवाकर उन्हें राशन-दुकानों से राशन लेने की पात्रता दिलवाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया, उसके अलावा पिछले कुछ समय से फंड की कमी के कारण प्रधानमंत्री-आवास के लिए जारी की जाने वाली भवन-अनुज्ञा-पत्र वार्ड क्रमांक-04 के कुल 19-हितग्राहियों को भी जारी की गई जिसके बाद अब हितग्राहियों के भवन-निर्माण में किसी भी प्रकार की कोई आर्थिक परेशानी नही होगी आने-वाले कुछ दिनों में वार्ड के कुछ और हितग्राहीयो को भवन अनुज्ञा पत्र जारी होने की बात वार्ड-पार्षद द्वारा कही गई।राशन-कार्ड सहित भवन अनुज्ञा-पत्र मिलने के बाद हितग्राहियों ने वार्ड पार्षद अमरनाथ साहू का आभार प्रकट किया आगे वार्ड-पार्षद ने कहा कि वार्ड नं-04-और 05-को जोड़ने वाला मुक्तिधाम के चारो तरफ बाउंड्रीवाल के लिए प्रयासरत है, जिसके लिए परिषद की बैठक में अध्यक्ष सहित सभी पार्षद-गणों की सहमति मिल चुकी है, मुक्तिधाम की बाउंड्रीवाल के लिए पूरा प्रपोजल बनाकर नगरीय-प्रशासन को भेजा जा चुका है जल्द ही वार्ड-वासियों को धौराभाठा-मुक्तिधाम की तरह चारो तरफ साफ-सुथरा बाउंड्रीवाल-रहित मुक्तिधाम मिलेगा।