Home छत्तीसगढ़ दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए ह्रदय विदारक घटना में मृतक के परिजनों...

दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए ह्रदय विदारक घटना में मृतक के परिजनों को मिली सरकार से पचास लाख के सहयोग राशि

267
0


मनोरंजन दास महंत

जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान दिए हुए ह्रदय विदारक घटना में मृतक के परिजनों को मिली सरकार से पचास लाख के सहयोग राशि के चेक। बताना गौरतलब होगा कि बीते इस हृदय विदारक घटना में जिसे देखने के बाद लोगों के रूह कांप गए थे। जिसके विरोध प्रदर्शन के लिए गांव गली शहर शहर में लोग उठ गए थे वही पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह एवं अग्र सामाजिक बंधुओं के साथ-साथ मानव समाज के विशाल समूह के लोग ने भारी संख्या में नदी के धारा के समान बहते चलते दूर-दूर तक इस घटना के विरोध में दिल्ली तक से लोकल छोटे बड़े चैनलों मीडिया ने गौरव अग्रवाल को न्याय दिलाने के पहल में इस छोटी सी नगरी के ओर बढ़ चले थे। और सबकी आवाज को अपनी आवाज के साथ बुलंद कर मुआवजे राशि दिला पाने मे सहायक सिद्ध हुई। माना की पैसे से किसी मां के खोये लाल को वापस नहीं पाया जा सकता पर पीछे छूटे परिवार के जीवन जीने के लिए ये सहयोग राशि थोड़े समय के लिए ही सही लेकिन सहायक बन सकती। इसी कड़ी में गुरुवार को तहसील के एसडीएम कार्यालय में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन कर मृतक गौरव अग्रवाल उर्फ नाटू के परिजनों को 50 लाख रुपये की चेक दिया गया। मृतक के परिजन को वरिष्ठ विधायक रामपुकार सिंहए एसडीएम प्रताप विजय खेस्स, तहसीलदार रामराज सिंह, नायब तहसीलदार प्रीति शर्मा सहित अन्य सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति में मुआवजा राशि का चेक सौंपा गया। इससे पूर्व उपस्थित लोगों ने स्व गौरव अग्रवाल के तस्वीर पर पुष्पअर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई। विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि बीते 15 अक्टूबर दुर्गा विसर्जन दिन हुए ह्रदयविदारक घटना से सभी वर्ग के लोग आहत है। तेज रफ्तार की कार ने हमलोग के बीच के युवक गौरव अग्रवाल को कुचल दिया। जिससे उनकी दु:खद मौत हो गई। उन्होंने पूर्व में हुए युपी के लखीमपुर खीरी में हुई इस घटना की तरह बताते हुए भविष्य में ऐसी घटना न होने की कामना किए। इस दौरान उपस्थित लोगों ने स्व अग्रवाल की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारन कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर मासिम सदस्य पवन अग्रवाल, हरगोविंद अग्रवाल अनिल अग्रवाल, कुलविंदर सिंह भाटिया, विजय त्रिपाठी, प्रयाग राज अग्रवाल, चमन अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, रामधन अग्रवाल, जग्गी अग्रवाल, चाहत अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, निशामुद्दीन खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here