जोहार छत्तीगढ़-लैलूंगा।
विकासखंड क्षेत्र लैलूंगा अंतर्गत मुकडेगा, करवारजोर, सोनाजोरी कुरोपहरी तथा आसपास के गांव सटे जंगलों में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है। आधी रात को हाथियों का दल घरों में घुसकर तोड़-फ़ ोड़ कर रहे हैं साथ ही खेतों में लगे आलू और अरहर की फ सलों को नुकसान कर रहे हैं। हाथियों का दहशत से क्षेत्र के रहवासी रतजगा कर रहे हैं वही ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हाथियों को भगाने या अन्य कारगर उपाय अपनाने के लिए वन विभाग को निष्क्रिय बता रहे हैं। विगत तीन.चार दिनों से हाथियों का दल आसपास के इलाकों में फ सलों को लगातार नुकसान कर किसानों को हानि पहुंचा रहे हैं। हाथों द्वारा घरों में तोडफ़ोड़ किए जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हैए वही ग्रामीणों द्वारा भीषण ठंड में भी रतजगा कर हाथियों पर नजर बनाए हुए हैं।
- वन विभाग के अधिकारियों से निवेदन है कि जंगली हाथियों को गांव से खदेडऩे हेतु कारगर कदम उठाया जाए ताकि किसानों के फ सल नुकसान के साथ जनहानि से बचा जा सके।
हृदय सिदार, पूर्व सरपंच एवं युवा नेता मुकडेगा