Home छत्तीसगढ़ भीषण सड़क हादसे में बस की ठोकर से तीन ऑटो सवारों की...

भीषण सड़क हादसे में बस की ठोकर से तीन ऑटो सवारों की मौत, एक गंभीर

65
0


जोहार छत्तीसगढ़-कोरिया।
मनेंद्रगढ़ बैकुंठपुर एनएच 43 एक बार फिर 3 जिंदगी समाप्त हो गई। बताया जा रहा है इस भीषण सड़क हादसे में बस और ऑटो की टक्कर में तीन की मौत मौके पर तत्काल हो गई एवं एक गंभीर को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रिफ र कर दिया गया है। जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। बता दे कि मनेंद्रगढ़ से रांची जाने वाली बस बैकुन्ठपुर से लगभग 10 किलोमीटर पहले चरचा थाने के समीप फêलपुर में मंगलवार की रात लगभग 8.30 बजे राजहंस बस क्रमांक सीजी 14, 3191 ने सामने से आ रही ऑटो को इतना तेज टक्कर मारा की ऑटो बस के भीतर जा फं सी और जिससे 3 सवारो की मौत मौके पर ही हो गई। इस दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई। जिससे लोगों ने तत्काल चरचा थाने को इसकी सूचना दी एवं यातायात विभाग भी मौके पर पहुंच गया। इस दौरान तीनों मृतक एवं एक घायल को पुलिस व यातायात विभाग ने मिलकर जिला अस्पताल बैकुन्ठपुर भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने तीन को तत्काल मृत घोषित कर दिया एवं एक को बेहद गंभीर अवस्था होने के कारण अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रिफ र कर दिया। चरचा थाने से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चरचा शिवपुर से फूलपुर जा रहा था इसी दौरान सड़क हादसा हो गया। घटना के उपरांत तत्काल मौके से ड्राइवर, बस कंडक्टर व खलासी बस छोड़ कर फ रार हो गए। जबकि बस को किसी तरह पुलिस ने चरचा थाने लाया । इस दौरान ऑटो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। ऑटो चालक एवं सवार सभी शिवपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो अपने किसी निजी काम से फू लपुर जा रहे थे। मृतको में कपिल देव सिह उम्र 27, दिनेश राजवाड़े उम्र 30 व राज कुमार सिंह उम्र 32 के नाम सामने आये हैं।

अनफि ट बसो का संचालन विभाग पर सवाल

अब यह हदसा क्यो हुआ इस बात का जवाब शायद ही हमें मिले किन्तु कोरिया जिले के जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर सहित जिले के अन्य बड़े शहरों में आवागमन की दूसरी सुविधा ना होने के कारण यात्रियों को जिले भर में दौड़ रही खटारा व कंडम वाहनों से सफ र करने को मजबूर होना पड़ रहा है। आवागमन हेतु जिले में दूसरा विकल्प नहीं होने के कारण इन दिनों जिले वासियों को जिले भर में दौड़ रही दर्जनों की तादाद में खटारा एवं कंडम पड़ चुकी बसों से यात्रा करने को मजबूर होना पड़ रहा है । यही वजह है कि बसों में सालभर यात्रियों की भीड़ बनी रहती है। सफ र के दौरान यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाने की जिम्मा वाहन चालक की होती है।

विगत वर्षो के मंजर डराने वाले
विगत महीनों में जिलेभर में हुए सड़क हादसों में भले ही लोगों की जनहानि नहीं हुआ हो किंतु विगत वर्षो में कई बसे जिस तरीके से धंू-धंू कर सड़को पर खाक हुई हैं। और जितना लोगों को आर्थिक नुकसान सहना पड़ा है उसे देखते हुए किसी भी दिन किसी भी स्थान पर कोई बड़ा हादसा हो जाए तो लोगों आश्चर्यचकित नहीं होंगे।
नहीं होता शासन के नियमो का पालन
शासन के नियमों की बात करें तो परिवहन विभाग के नियम कायदो में यह स्पष्ट उल्लेख है कि किसी भी सवारी गाडिय़ों में एक्सपर्ट ड्राइवर के अलावा वाहन भी फि ट होना चाहिए। यात्रियों को किराए के अनुसार सुविधाएं मुहैया कराने के नियम है लेकिन विभाग के कायदे कानून केवल कार्यालयों की फाइलों तक सिमट कर रह गये हैं।

यात्रियो की जान आफत में
लिहाजा यात्री ऐसी बसों में सफ र करने को मजबूर है जो चलने योग्य ही नहीं है। बसों के अलावा ट्रक, हाइवा, 407 समेत कई कंडम वाहन बेखौफ सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आ जाते हैं। जिनकी स्थिति बेहद खराब है। इन वाहनों से निजी गाड़ी या पैदल चलने वाले भी सुरक्षित नहीं है। इन मौत के सौदागरों का बेखौफ सड़को पर दौड़ की चपेट न जाने कब कौन कहॉ आ जाये यह बात भगवान भी नहीं जानता होगा।

70 फिसद वाहनो के फि टनेस पर सवाल
सफ र करना बस में सफर करना पैदल व निजी गाडिय़ों से मार्ग पर चलना सुरक्षित नहीं रह गया है 70 फिसदी मालवाहक भी खटारा एवं पूर्ण अवस्था में सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे हैं जिले भर में दौड़ रहे हैं इसके बावजूद जिले के अलग-अलग मार्गों में इस तरीके के वाहन बेखौफ दौड़ रहे हैं इसके लिए संचालक से ज्यादा परिवहन विभाग जिम्मेदार नजर आ रहा है विभाग जिस तरह से आंख मूंदकर बसों को फि टनेस जारी कर रहा है वही जो फि टनेस दायरे में नहीं आते हैं उनसे जानबूझकर नजर फेरने के कारण तो सभी जानते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here