Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर में रक्तदान कैम्प का आयोजन

राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर में रक्तदान कैम्प का आयोजन

52
0

भवानी सिंह, जोहार छत्तीसगढ़।

सीतापुर। शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पेटला में आयोजित हो रही है। आज राष्ट्रीय योजना विशेष शिविर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ज्यादा से ज्यादा स्वयंसेवकों ने अपनी सहभागिता निभाई, जिला अस्पताल ब्लड सेंटर अम्बिकापुर और सीतापुर स्वास्थ केंद्र सीतापुर की टीम द्वारा आज ग्राम पेटला में रक्तदान शिविर को संपन्न कराने के लिए सहयोग किए । इस शिविर में लगभग 16 स्वयंसेवकों ने रक्तदान किये । इस रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ एनसीसी और नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने भी रक्तदान में सहभागिता निभाई । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित कुमार बरगाह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अंबिकापुर के ब्लड सेंटर जिला अस्पताल अंबिकापुर की डॉक्टर संस्कृति तिवारी और मंजुला मिश्रा ने स्वयं सेवकों को रक्तदान के महत्व और रक्तदान के फायदे के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। इस शिविर में महाविद्यालय से डॉ जुगल किशोर, बोधराम चौहान, एनसीसी प्रभारी सुश्री सरिता देवी एवं सहयोगी शिक्षक के रूप में सरिता हासदा और उर्वशी भोय उपस्थित और विशेष सहयोग रहा। इस शिविर में रक्तदाता को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। रक्तदान शिविर में रक्तदान देने वाले में वरिष्ठ स्वयं सेवक निलेश कुमारविजय कुमार, वंदना भगत, विनीता एक्का, आरती लाकड़ा, प्रतिभा, अरुण कुमार, पुनीता, सिमोन लकड़ा अंकित सोनी, शिव लकड़ा, जयंती प्रधान, राजनंदनी, रेणुका और उमाशंकर स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here