भवानी सिंह, जोहार छत्तीसगढ़।
सीतापुर। सहायक शिक्षको का आंदोलन 11दिसंबर से चालू है उसी क्रम में सीतपुर के सहायक शिक्षक भी वेतन विसंगति को लेकर छ.ग. सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर अनिश्चित कालीन आंदोलन पर बैठे हुए है । शिक्षकों का कहना है कि वेतन विसंगति को छत्तीसगढ़ शासन दूर नहीं करती तो आगे भी आंदोलन पर बैठे रहेंगे , शिक्षकों का कहना है कि सरकार द्वारा इसके लिए कमेटी गठित की गई है, पर कमेटी द्वारा अभी तक सरकार को कोई रिपोर्ट नही सौंपी गई है। जिस कारण समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। वहीं इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कोई ठोस निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है । सहायक शिक्षकों के आंदोलन एवं छत्तीसगढ़ सरकार की उदासीनता के कारण सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों का हो रहा है पहले कोरोना की वजह से स्कूल बंद थे जिससे बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पड़ा, अब शिक्षकों के आंदोलन के कारण , बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। अब देखना है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इसके संबंध में क्या निर्णय लिया जाता है और सहायक शिक्षक कब अपना आंदोलन समाप्त करते हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई की समस्या हल हो सके।