शेख आलम
जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ नगर के चिकटवानी मोहल्ले में स्कूल के पास वहीं के एक अधेड़ का हाथी से आमना सामना हो गया। गंभीर हालत में घर पहुंचा जिसे निजी वाहन व्यवस्था कर इलाज के लिए धरमजयगढ़ हॉस्पिटल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय रेफ र कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ नगर के चिकटवानी मोहल्ले निवासी जोसेफ बड़ा पिता सिमोन बड़ा सुबह करीब 9 बजे खेत की ओर जा रहा था इस बात से अंजान था कि क्षेत्र में हाथी विचरण कर रहा है बताया जा रहा है वहीं स्कूल के किनारे कब्रस्तान के पास अचानक जोसेफ बड़ा का हाथी से आमना सामना हो गया। उसके बाद क्या हुआ यह फि लहाल अज्ञात है क्योंकि गंभीर घायल जोसेफ टूटे हुए हाथ को दूसरे हाथ से सहारा देकर गंभीर हालत में घर पहुंचा जिसे देख परिजन व मोहल्ले में हड़कंप मच गया। उसके बाद तत्काल जोसेफ बड़ा को धरमजयगढ़ हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया गया जहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा प्राथमिकी इलाज बाद जोसेफ की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफ र कर दिया गया। यह बता दें घायल व मोहल्लेवासियों के अनुसार हाथी के हमले से जोसेफ बड़ा गंभीर रूप से घायल हुआ है वहीं संबंधित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पे रहकर शासन से मिलने वाली सहयोग के मद्देनजर हर सम्भव सहयोग में जुटे हुए हैं।
इस घटना से जहां एक ओर घायल के परिजन व मोहल्लेवासी सदमे में हैं तो दूसरी ओर लोगों के जहन में सवाल पनप रहे हैं कि नगर किनारे हाथी की आमद होती है और लोगों को इसकी जानकारी तक नही होती, जो कहीं न कहीं हाथी को लेकर वन विभाग की मुस्तैदी पर सवाल खड़ा कर रहा है।