Home समाचार मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में रतनपुर पुलिस हुई कामयाब

मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में रतनपुर पुलिस हुई कामयाब

186
0


ताहिर अली जोहार छत्तीसगढ़-रतनपुर।
मामला लगभग एक महीने पहले की है 21 नवम्बर 21 को प्रार्थी सुनील कुमार धीवर पिता खोलबहरा प्रसाद धीवर उम्र 29 साल साकिन वार्ड नंबर 15 शनिचरी रतनपुर का जो प्राईवेट कम्प्युटर आपरेटर का काम करता है जो कि रतनपुर में करता है वह 21 नवम्बर 21 को लखनी देवी मंदिर के पास अपने डिलक्स मोटर साईकिल एचएफ सीजी 11 एफ 7186 को गार्डन के पास खड़ा कर गार्डन में धुमने चला गया था। करीब आधा घंटे बाद वापस आया तो मोटर सायकल नहीं था किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। जिसका प्रार्थी के द्वारा थाना रतनपुर में रिपोर्ट किया गया जिस पर रतनपुर थाना के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर तैनात किया गया था। जिस पर विवेचना के दौरान 26 नवम्बर 21 को मुखबीर से सूचना मिली कि चोरी हुए मोटर सायकल को करैहपारा में एक लड़का चला रहा हैं कि सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा करैहापारा तलाब के पास घेराबंदी कर आरोपी सत्यम केवट उर्फ विक्की पिता भोलाराम केवंट उम्र 21 साल साकिन करैहापारा को थाना रतनपुर जिला बिलासपुर छग को पकड़कर पूछताछ किया तो वह अपने साथी अग्निीवेश उर्फ सीटू सारथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया आरोपी अग्निीवेश उर्फ सीटू पुलिस को आते देखकर फ रार हो गया था। कि आरोपी सत्यम केवंट उर्फ विक्की के कब्जे से उक्त चोरी गई मोटर साईकिल एचएफ डिलक्स सीजी 11 एफ 7186 को कब्जे में पुलिस के द्वारा लिया गया 26 नवम्बर 2021 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है कि प्रकरण के फ रार आरोपी अग्निवेश उर्फ सिटू पिता उमेश सारथी उम्र 21 साकिन करैहापारा का 19 नवम्बर 2021 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। आरोपी का गिरफ्तारी कार्यवाही में उप निरी पीआर साहू आरक्षक 1456 कृष्णा कुमार मार्को आरक्षक 1040 विनोद यादव की भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here