Home समाचार पेटला में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारंभ

पेटला में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारंभ

237
0


भवानी सिंह-जोहार छत्तीसगढ़।

सीतापुर। छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग रासेयो एवं संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर के निर्देशानुसार शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय सीतापुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर ग्राम पेटला में दिनांक 18 दिसम्बर.2021 से 24 .दिसम्बर 2021 तक “ग्रामीण विकास एवं स्वच्छता के लिए युवा” थीम पर आयोजित हो रही है। संस्था के प्राचार्य एवं संरक्षक शशीमा कुजूर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित बरगाह के निर्देशन में इस शिविर में 75 स्वयंसेवकों ने सहभागिता लिया है ।। राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत पेटला के शासकीय प्राथमिक शाला में मुख्य अतिथि सरपंच रमेश बड़ा एवं उपसरपंच तिलक बेहरा द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। ग्राम पेटला के सरपंच रमेश बड़ा ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों द्वारा किए जा रहे शासकीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं लोगों को जागृत करने की इस कार्य को महत्वपूर्ण कार्य बताया और सराहना किये । साथ ही साथ उन्होंने अपने ग्राम पंचायत में विशेष शिविर का चयन करने के लिए संस्था को धन्यवाद दीजिए और शिविर के दौरान विभिन्न सहयोग करने बात कही । तिलक बेहरा उपसरपंच पेटला ने भी अपने उदबोधन में महाविद्यालय के रासेयो इकाई के स्वयं सेवकों को अनुशासन में रहकर और हमारे ग्राम पंचायत के विभिन्न वार्डो में जा जाकर लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ कोविड-19 टीकाकरण शत प्रतिशत का लक्ष्य को पूर्ण करना और कोविड 19 रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सेनेटाइजर और मास्क लगाना को अपने दिनचार्य मे अनिवार्य है । शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयंसेवको से अपील किये। ताकि शासन की योजनाओं का पूरा लाभ लोगों को मिल सके । इस अवसर पर नरेंद्र छाबड़ा ने भी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा व्यक्तित्व विकास और स्वयं में नेतृत्व की क्षमता कैसे विकसित की जाती है इसके बारे में भी जानकारी प्रदान किये। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोहित बरगाह ने सात दिवसीय विशेष शिविर का विभिन्न कार्य योजनाओं का प्रतिदिन अलग-अलग थीम पर जो कार्यक्रम आयोजित किया जाना है उसके बारे में विस्तार से जानकारी दिए । संतोष कुमार बेक कृषि विस्तार अधिकारी ने भी शासन के महत्वपूर्ण योजना नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी जो कि ग्रामीण विकास का एक अभिन्न अंग है इसके बारे में स्वय सेवको को विशेष जानकारी दिए साथ ही साथ जैविक खाद या कंपोस्ट खाद किस तरीका से तैयार किये जाते हैं उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई । रासेयो की इस विशेष शिविर में शासन की विभिन्न योजनाएं जैसे नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,साक्षर भारत कार्यक्रम ,रक्तदान ,एड्स ,एचआईवी, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण ,नशा मुक्ति अभियान ,स्वच्छता एवं संपूर्ण स्वच्छता अभियान आदि पर इस शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा जन जागरूकता जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस शिविर में महाविद्यालय के सहयोगी शिक्षक के रूप में सरिता हासदा और उर्वशी भोय, एफ आर भगत एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक के रूप में विनीता, वंदना ,उदय ,धर्मेंद्र , अमर ज्योति ,निलेश कुमार ,विजय कुमार, प्रेम सागर ,अरुणा प्रधान ,प्रतिभा ,मयंती ,पूजा एक्का , नरेश,सुभाष, अम्बिका, मंजेश,, एवं अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here