Home समाचार डांस व मॉडलिंग का महा ऑडिशन कल धरमजयगढ़ में, क्षेत्र के कलाकार...

डांस व मॉडलिंग का महा ऑडिशन कल धरमजयगढ़ में, क्षेत्र के कलाकार करेंगे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन

126
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
शहर में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। जो धरमजयगढ़ क्षेत्र के कलाकारों के लिए गौरव की बात है। छत्तीसगढ़ नेक्स्ट सुपर मॉडल 2022 एवं छत्तीसगढ़ डांसिंग सुपरस्टार 2022 के लिए ऑडिशन होगा। धरमजयगढ़ के लिए यह सुनहरा अवसर है और धरमजयगढ़ के कलाकारों के लिए भी सुनहरा अवसर है क्योंकि इतने बड़े आयोजन का हिस्सा यहां के कलाकार बनने वाले हैं। धरमजयगढ़ में इस कार्यक्रम का आयोजन के लिए संजय यादव को यहां का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं ज्यूरी मेम्बर एवं निर्णायक दल के सदस्य भी होंगे। जय स्तंभ चौक, हनुमान मंदिर के सामने, मंगल भवन नीचेपारा, धरमजयगढ़ में 5 दिसम्बर सुबह 11 बजे से 4 बजे तक डांस एवं मॉडलिंग का महा ऑडिशन का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चे, महिला, पुरूष कोई भी भाग लेकर अपना कला प्रस्तुत कर सकते हैं। इस ऑडिशन में भाग लेने के लिए पहले से पंजीयन कराना अनिवार्य है। ऑडिशन में भाग लेने के लिए धरमजयगढ़ क्षेत्र के अनेक कलाकार अपने कला का लोहा मनवाने के लिए तैयार हैं। जिसके लिए उन्होंने अपना पंजीयन करा लिया है। यह आयोजन प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है। राज्य स्तरीय डांस एवं मॉडलिंग के इस कार्यक्रम को केटीजी क्लब कटघोरा द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है। इस ऑडिशन में निर्णायक की भूमिका शुभम गोयल मॉडलिंग स्टार ऑफ छत्तीसगढ़ एवं उनकी टीम करेगी। इस कार्यक्रम को सफ ल बनाने के लिए धरमजयगढ़ के हर वर्ग ने सहयोग किया है। स्पॉन्सर्स के रूप में धरमजयगढ़ का सहयोग पाकर संजय यादव एवं उनकी टीम बहुत खुश हैं। आयोजन में धरमजयगढ़ का और धर्म जागरण के लोगों का बहुत बड़ा योगदान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here