Home समाचार खलबोरा गांव किनारे दिनदहाड़े निकला दंतैल हांथी, ग्राम वासियों में मचा हड़कंप

खलबोरा गांव किनारे दिनदहाड़े निकला दंतैल हांथी, ग्राम वासियों में मचा हड़कंप

53
0

शेख आलम,जोहार छत्तीसगढ़।

 
धरमजयगढ़।
 धरमजयगढ़ रेंज के ग्राम खलबोरा में दिनदहाड़े गांव किनारे दंतैल गजराज को चहलकदमी करते देख ग्रामवासियों में हड़कंप ब्याप्त हो गया। हालांकि सूचना पर हाथी मित्रदल व वनकर्मी मौके के लिए रवाना हो गए है । जानकारी के मुताबिक आज दिनदहाड़े करीब 10 बजे धरमजयगढ़ रेंज के खलबोरा ग्राम के बिल्कुल किनारे नर दंतैल हाथी को खेत में लगे फसल को खाते हुए देखा गया। जैसे ही इस बात की जानकारी गांव वासियों को हुई तो पूरे गांव में दहसत का माहौल बन गया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गांव वासी हाथी को दूर से हो हल्ला करके भगाने का प्रयास करते रहे।  बता दें हाथी मौजूदगी की जानकारी विभाग में दी गई सूचना पर वन अमला हाथी मित्रदल मौके पर पहुंच हाथी पर पैनी नजर बनाए हुए हैं ताकि हाथी रिहायसी इलाके की ओर कूच न करें। किसी तरह की नुकसानी न हो बताया जा रहा है हाथी दिन दहाड़े ग्रामीण गुरबारु मांझी के खेत मे लगे फसल को खाकर रौंदा डाला है। जिसका वीडियो साफ तौर पे नजर आ रहा है मौजूदा समय मे हाथी वहीं आसपास के जंगल में विचरण कर रहा है जो कहीं न कहीं प्रभावित रहवासियों के लिए चिंता का शबब बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here