Home समाचार धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा सुने तमनार रहवासियों की समस्याएं…नगर की सुरक्षा, दुर्घटनाओं...

धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा सुने तमनार रहवासियों की समस्याएं…नगर की सुरक्षा, दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने सहित विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा, मौके पर शिकायतों का निराकरण

85
0

  जोहर छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़। बीते दिन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़  दीपक मिश्रा द्वारा थाना तमनार परिसर में *पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम* आयोजित किया गया, जिसमें  दीपक मिश्रा आमजनों से मिलकर उनकी समस्याएं सुने।  जनदर्शन में नगर की सुरक्षा, यातायात सुधार एवं दुर्घटनाओं में कमी लाने दिये गये आवेदनों पर एसडीओपी धर्मजयगढ़ द्वारा त्वरित कार्यवाही कराने का आश्वासन आवेदनकर्ताओं को दिया गया है ।

      जनदर्शन कार्यक्रम में रहवासियों द्वारा न केवल पुलिस विभाग से बल्कि अन्य विभाग से संबंधित विषयों पर चर्चा किये व आवश्यक कार्यवाही हेतु आवेदन दिया गया है । जनदर्शन में क्षेत्रवासी सड़क जीर्णोद्धार पानी छिड़काव, ओवरलोडिंग तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई, चौक चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढाने एवं सुधार तथा साप्ताहिक बाजार, स्कूलों के समीप यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग किये जिस पर एसडीओपी  मिश्रा द्वारा संबंधित विभागों से समन्यव बनाकर इनका उचित सामाधान करना बताये । 

        जनदर्शन में मारपीट, सामान्य झगड़ा विवादों के मिले शिकायत पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया, कुछेक शिकायत पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक एल.पी. पटेल को वैधानिक कार्यवाही कर अवगत कराने के निर्देश दिये साथ ही प्रत्येक गांव में ग्राम रक्षा समिति को सक्रिय करने का निर्देश दिया गया।

     जनदर्शन में ओवर लोडिंग, स्कूल समय नो एंट्री, सीसीटीवी कैमरा लगावाने जैसे मांग को अविलंब ट्रांसपोर्ट संघ, उद्योग व स्कूल प्रबंधन एवं विभागीय अधिकारियों के साथ जल्द निराकरण किया जाना बताये व रहवासियों को बताये कि पुलिस अनुभाग स्तर पर माह के हर गुरुवार को जनदर्शन किया जाएगा । जनदर्शन में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक के साथ थाना थाना प्रभारी निरीक्षक एलपी पटेल, एसआई सी.एस. जायसवाल, प्रधान आरक्षक उमाशंकर घृतान्त, ए.एस.आई. रमेश कुमार बेहरा, आरक्षक अरविंद पटनायक व अन्य स्टाफ के साथ ग्राम कोटवार एवं बड़ी संख्या में महिला, पुरूष उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here