Home समाचार प्लास्टिक कैरीबैग उपयोग करने वालों पर होगी जुर्माने की कार्रवाई

प्लास्टिक कैरीबैग उपयोग करने वालों पर होगी जुर्माने की कार्रवाई

19
0

जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।  निगम कमिश्नर एस जयवर्धन ने बुधवार को शहर के रेस्टोरेंट्स, डेयरी, बेकरी संचालकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने प्लास्टिक कैरीबैग के कारण पर्यावरण प्रदूषण के साथ पशुधन हानि सहित अन्य बातों की जानकारी दी। कमिश्नर श्री जयवर्धन ने व्यापारिक संस्थानों में सामानों की बिक्री के लिए प्लास्टिक कैरीबैग उपयोग करने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई करने की बात कहते हुए यूजर चार्जेस जमा करने और  ऑनसाइट कंपोस्टिंग बनाने की अपील की।

निगम सभाकक्ष में शाम 4ः30 बजे से बैठक शुरू हुई। इसमें सबसे पहले सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करने के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान कमिश्नर जयवर्धन ने पर्यावरण संरक्षण और पशुधन की हानी को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग नहीं करते हुए उसके स्थान पर जुट या कपड़े के थैला, कागज का बना हुआ थैला को स्वयं के साथ ग्राहक को भी उपयोग के लिए प्रेरित करने की बात कही। क्रेता व विक्रेताओं द्वारा प्लास्टिक कैरीबैग उपयोग करते पाए जाने पर जुर्माने की कार्यवाही करने की भी बात कही गई। इसके बाद कमिश्नर जयवर्धन ने उपभोक्ता शुल्क, यूजर चार्ज एवं ऑन साइट कंपोस्टिंग के संबंध में चर्चा की।

बैठक में उपस्थित व्यवसायियों को राज पत्र की छायाप्रति देते हुए बताया गया कि इस पत्र में प्रतिष्ठानों के निर्धारित उपभोक्ता शुल्क दिए गए हैं। इस दौरान अपनी श्रेणी अनुसार यूजर चार्ज जमा करने की बातें कही गई। इसी तरह बड़े होटल संचालक, मैरिज गार्डन संचालकों जिनके पास पर्याप्त खाली जगह होती है, उन्हें गीले कचरे से ऑनसाइट प्रसंस्करण करने के लिए कंपोस्टिंग पीठ बनाने के निर्देश दिए गए। बैठक में व्यसायियों ने भी अपने विचार रखते हुए निगम प्रशासन की सहयोग करने की बात कही और ग्राहकों के जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार करने की मांग की। इस पर सकारात्मक रूप से कार्य करने की बात कमिश्नर से जयवर्धन ने कही।

बैठक में निगम के ई ई नित्यानंद उपाध्याय,पर्यावरण विभाग के अधिकारी,स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वर राव,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रमेश तांती, पीआईयू  प्रहलाद तिवारी, विकास पटेल,सब इंजीनियर मुन्ना ओझा,राजस्व विभाग से लकड़ा, मकरध्वज मालाकार,  रामरतन पटेल एवं व्यवसायी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here