जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
मवेशी व्यापारियों ने धरमजयगढ़ पुलिस को लिखित आवेदन देकर शिकायत किये हैं कि 14 अक्टूबर को आमापाली मवेशी बाजार से मवेशी खरीद कर हाड़ीपानी मवेशी बाजार बेचने ले ला रहा था कि सोखामुड़ा के पास रोक कर डरा धमका कर मवेशी को लूट लिया है। मवेशी को लूटकर गांव वालों को दे दिया है। मवेशी व्यापारियों को कहना है कि वो मवेशी का धंधा करते हैं और एक बाजार से खरीद कर दूसरे बाजार बेचने ले जाते हैं लेकिन इस तरह के लोग इनको परेशान करते हैं। और रास्ते में रोक कर मारपीट करने लगते हैं। 14 अक्टूबर की रात्री कृष्णा झरिया, सुलोचना राठिया, रामकुमार, जागरसाय चौहान, विनोद राठिया एवं अन्य 4-5 लोगों ने मवेशी को रोककर डरा धमका कर व्यापारियों को भगा दिया और 70 नग बछड़ा को लूट लिया गया व्यापारियों के अनुसार 70 बछड़ा की कीमत 1 लाख 81 हजार 4 सौ रूपये का है। इन लोगों के खिलाफ धरमजयगढ़ थाने में 4 व्यपारियों ने लिखित शिकायत की है जिस पर धरमजयगढ़ पुलिस जांच कर रही है।
ReplyForward |