जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक भ्रष्टाचारियों के लिए सबसे सुरक्षित विकासखण्ड के रूप में जाना जाता है। इस ब्लॉक में कितने भी घोटाला कर लो बोलने वाला कोई नहीं है इसलिए भ्रष्टाचारी खुलकर भ्रष्टाचार करते हैं। और भ्रष्टाचार करने वालों पर स्थानीय प्रशासन भी मेहरबान बनकर भ्रष्ठाचारियों का साथ देते हैं। क्योंकि अधिकारी-कर्मचारी और भ्रष्टाचारियों को मालूम है कि ये मुर्दो की बस्ती है। यहां कुछ भी करना असंभव नहीं है। जिसका नतीजा है कि भ्रष्टाचारी खुलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। आज हम बात करेंगे लाखों करोड़ों की निर्माण कार्य की इस निर्माण कार्य में भ्रष्ट ठेकेदार द्वारा खुलकर भ्रष्टाचार करते हुए घटिया निर्माण कार्य कर रहे हैं। मजेदार बात है कि निर्माण की लगत कितने की है, निर्माण कार्य किस ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है इसकी भी जानकारी धरमजयगढ़ वासियों को मालूम नहीं होता है इतने सीधे-साधे हैं धरमजयगढ़वासी। अगर कोई घटिया निर्माण कार्य की शिकायत करते हैं तो स्थानीय प्रशासन शिकायतकर्ता को ही दबाने की कोशिश मं लगे जाते हैं। शिकायतकर्ता अगर भ्रष्टाचारियों के बातों में नहीं आते हैं तो ये भ्रष्ट ठेकेदार पुलिस में फर्जी एफआईआर तक करने से नहीं चुकते, ये हाल है हमारे धरमजयगढ़ का। धरमजयगढ़ में इन दिनों कई निर्माण कार्य हो रहे हैं इन निर्माण कार्य को घटिया मटेरियल का उपायोग कर निर्माण कर रहे हैं। भ्रष्टाचार की पोल न खुल जाये इसलिए ठेकेदार द्वारा किसी प्रकार का कोई बोर्ड तक नहीं लगाया जाता है जबकि शासन के नियमानुसार निर्माण कार्य स्थल पर पूरी जानकारी के साथ बोर्ड लगाना जरूरी है पर यहां के ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से घटिया निर्माण करवाया जा रहा है।
कृषि मंडी में हो रहा घटिया सामग्री से गोदाम का निर्माण
धरमजयगढ़ कृषि मंडी में एक गोदाम का निर्माण शासन द्वारा करवाया जा रहा है। इस गोदाम निर्माण में भ्रष्ट ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। गोदाम निर्माण में लगाये जा रहे ईंट का तो इतना बूरा हाल है कि ईंट को निर्माण स्थल पर टूकड़े-टूकड़े ईंट का भरमार देखेने को मिल रहा है। भ्रष्ट ठेकेदार द्वारा इस टुकड़े ईंट को भी इस निर्माण कार्य में उपयोग किया जा रहा है। साथ ही निर्माण कार्य में सीमेंट कम बालू अधिक डालकर निर्माण कार्य कर रहे हैं इस निर्माण कार्य में तराई यानी की निर्माण कार्य में पानी भी डाला नहीं जा रहा है जिससे निर्माण बहुत ही जल्दी भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ जायेगा। ठेेकेदार द्वारा निर्माण कार्य की पोल न खुल जाये इसलिए रास्ते साईड की दीवार को तुरंत पलास्टर कर दिया गया ताकि कोई भी जिले स्तर के अधिकारी घटिया निर्माण को देख न पाये। बताया जा रहा कि इस घटिया निर्माण को कोई श्रीवास्तव नाम का भ्रष्ट ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि लाखों रूपये से निर्माण हो रहे गोदाम का उचित जांच करवाकर भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्यवाही करें ताकि क्षेत्रवासियों को उपयोग करने योग्य गोदाम मिल सकें।
एक भ्रष्ट ठेकेदार कर रहा हाई स्कूल का घटिया निर्माण
अंग्रेज जमाने के बालक हाई स्कूल का जीवर्णोधार करने के लिए शासन द्वारा लाखों रूपये का स्वीकृति दिया गया ताकि अंग्रेज जमाने के हाई स्कूल को सुरक्षित रखा जाये एवं स्कली बच्चों के लिए अच्छ सुविधा मिले इस निर्माण कार्य का ठेके घरघोड़ा के एक भ्रष्ट ठेकेदार को मिला इस ठेकेदार द्वारा आज तक का रिकार्ड रहा की ये कभी गुणवत्ता के साथ कोई निर्माण कार्य किया ही नहीं है। इनका काम है निर्माण कार्य को पूरी तरह भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा देना। और अगर इनके काम के बारे में कोई शिकायत करता है या फिर कोई पत्रकार इनके भ्रष्टाचार को उजागर करता है तो ये भ्रष्टाचारी ठेकेदार फर्जी तरीके से पुलिस थाना में पत्रकार के खिलाफ एफआईआर करवा देते हैं ताकि कोई इनका भ्रष्टाचार की शिकायत न कर सकें और ये भ्रष्ट ठेकेदार शासन की राशि पर भ्रष्टाचार कर सकें। ये ठेकेदार द्वारा धरमजयगढ़ के बालक हाई स्कूल का जीवर्णोधार का कार्य किया जा रहा है। बताया जा रहा है ठेकेदार द्वार निर्माण कार्य में खुलकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। इस निर्माण को लोक निर्माण के देख रेख में किया जा रहा है लेकिन लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को निर्माण कार्य देखने का फुर्सत नहीं है। जिसके कारण आज एक और निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। स्थानीय जनता ने एसडीएम धरमजयगढ़ से मांग की है कि बालक हाई स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य की उचित जांचकर भ्रष्ट ठेकेदार पर कड़ी कार्यवाही करें।