जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर पर आज धरमजयगढ़ एसडीएम निरीक्षण करने पहुचे। उनके साथ तहसीलदार उमेश्वर बाज और नगर पालिका अधिकारी जेएस राठिया भी मौजूद रहे। इस दौरान एसडीएम संबित मिश्रा ने कहा कि शासन की धन्वन्तरी जेनरिक दवा योजना अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को लेना चाहिए। धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स से उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध होगी। लोगों को व समस्त उपभोक्ताओं को दवाइयों की एमआरपी दर से 71 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा। नगरवासियों से मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए एसडीएम ने बताया कि गरीबों को इस योजना से लाभ मिलेगा और प्रोत्साहित करने हेतु मौसमी बीमारी जैसे सर्दी खासी के दावा का किट बनवाया गया है।
जैसे पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक, कफ सिरफ को मिलाकर एक किट बनाया गया है जो लगभग सामान्य दिनों में भी लोगों को जरूरत पड़ती रहती है। ऐसे में सरकार की यह सुविधा गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। बताना होगा कि बीते दिनों साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर भीम सिंह ने जिले भर के धन्वंतरी जेनरिक दवाई दुकानों से इसका लाभ दिलाने सभी एसडीएम को निर्देशित किया था जिसके बाद से अधिकारी कर्मचारी सहित सभी वर्ग के लोगों को इस दवा दुकान से हर तरह की दवा लेने की सलाह दी जा रही है।