धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
धरमजयगढ़ मुख्यालय से चंद किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम मेडरमार कालोनी में अवैध रूप से खुलेआम कच्ची शराब की बिक्री हो रहा है इन अवैध शराब बेचने वालों को न आबकारी विभाग का और न ही पुलिस का डर है। धरमजयगढ़ पुलिस जिस तरह से नगर सहित गांव में अवैध शराब कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही कर रहे हैं ठीक उसी तरह मेडरमार कालोनी में संचालित हो रहे अवैध कच्ची शराब बिक्रेताओं पर भी कार्यवाही की जरूरत है। आपको बता दे कि मेडरमार में कुछ लोगों द्वारा खुलेआम हाथ भट्ठी शराब बनाकर बेचने का धंधा कर रहे हैं। इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद हो गया है। इन अवैध शराब बिक्रेताओं के चलते गांव के युवा नशे के लत में डूबता जा रहा है छोटे छोटे नाबलिग बच्चे भी इन अवैध शराबियों के चक्कर में पड़कर नशेड़ी होते जा रहे हैं। नशे के हालत में कई युवा चोरी जैसे घटना को अंजाम देते हैं। जिस तरह से इस गांव में दो-चार लोगों द्वारा अवैध शराब की खुलेआम बिक्री कर रहे हैं इससे तो साफ नजर आ रहा है कि आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का इस अवैध बिक्रेताओं के साथ मिली भगत है। क्योंकि मेडरमार में लंबे समय से चल रहे है अवैध कच्ची शराब के धंधा करने वालों पर आज तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हुआ है जिसके कारण मेडरमार गांव सहित आसपास के गावं के नाबलिक युवा नशे के जाल में फंसता जा रहा है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि ऐसे अवैध शराब ब्रिकेताओं पर काड़ी कार्यवाही करते हुए जेल में भेज देना चाहिए तक नशे की लत से युवा वर्ग बच सकें।