जोहार छत्तीसगढ़-कोरिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के पखवाड़े कार्य सेवा ही संगठन के तहत आज माध्यमिक शाला चनवारीदाड़ में महिला मोर्चा कोरिया जिला अध्यक्ष उर्मिला नेताम के आह्वान पर मनेंद्रगढ़ महिला की अध्यक्ष के गीता पासी के कुशल नेतृत्व मे बच्चियों को मासिक धर्म के बारे जागरण कर, सेनिटरी पैड के उपयोग व फायदे के बारे मे बताया गया, बच्चियों को किशोरावस्था में होने वाले शारिरिक मानसिक बदलाव के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमे उर्मिला नेताम, रेखा बोराल, जया कार, प्रतिमा पटवा, संध्या वाडकर, गीता पासी, डॉ रश्मि सोनकर, सुश्री रूबी पासी, अर्चना विश्वकर्मा, कविता दीवान अंजना विश्वकर्मा, रत्ना शर्मा, मीनू सिंह, सुश्री रेवती सोनी महिला मोर्चा से उपस्थित रहे, साथ ही विद्यालय से प्रधान पाठिका अपर्णा चक्रवर्ती, शिक्षिका रीना चौधरी, आशा मेश्राम, अलका चौहथा, काजल पांडे उपस्थित रहे |