Home मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने की सुश्री गायत्री की सराहना

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने की सुश्री गायत्री की सराहना

74
0

भोपाल । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज टीकाकरण महाअभियान-4 के मद्देनजर राजधानी के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने तमाम व्यवस्थाओं को देखा तथा टीका लगवाने और लगाने वालों का उत्साहवर्द्धन किया।


मंत्री श्री सारंग ने भोपाल के काटजू अस्पताल की एएनएम सुश्री गायत्री श्रीवास्तव की सराहना की। एएनएम सुश्री गायत्री निरंतर वैक्सीनेशन कार्य में लगी हुई हैं। वे 25 जनवरी से बिना कोई छुट्टी लिये 61 हजार लोगों को वैक्सीन लगा चुकी हैं। उन्होंने एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का संकल्प लिया है।


मंत्री श्री सारंग ने कहा कि सुश्री गायत्री जैसे स्वास्थ्य कर्मियों के कारण ही वैक्सीनेशन में प्रदेश हर दिन नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। श्री सारंग ने भोपाल में काटजू अस्पताल और सरोजिनी नायडू स्कूल में स्थापित टीकाकरण केन्द्र पहुँचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन करवाने आये लोगों का उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को सभी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here