Home देश मजबूती के साथ खुले बाजार

मजबूती के साथ खुले बाजार

35
0

मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले सकारात्मक संकेतों और एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी के साथ सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की उछाल देखी गई। 60,339.28 के एक और उच्चतम स्तर को छूने के बाद, 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई लेकिन वह अब भी 245.62 अंक की तेजी के साथ 60,294.09 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 69.90 अंक की तेजी के साथ 17,923.10 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में मारुति दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रही और उसके बाद एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, बजाज ऑटो, एमएंडएम, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक का स्थान रहा। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज और आईटीसी के शेयरों को नुकसान हुआ।पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 163.11 अंक बढ़कर 60,048.47 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था जबकि निफ्टी भी 30.25 अंक की वृद्धि के साथ 17,853.20 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजारों के आंकड़े के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को 442.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here