Home देश अश्विनी चौबे ने 33 नेताओं को पत्र लिखने वाले तेजस्वी को बताया...

अश्विनी चौबे ने 33 नेताओं को पत्र लिखने वाले तेजस्वी को बताया बबुआ

27
0

नई दिल्ली । जातीय जनगणना पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा 33 राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को पत्र लिखने पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शनिवार को पटना में कहा कि तेजस्वी यादव अभी बबुआ हैं। उन्होंने कहा कि जाति जनगणना पर जो केंद्र का निर्णय है हम उसे मानते हैं। हम सभी को साथ लेकर चलने वाले लोग हैं। केंद्र सरकार और घटक दल जो फैसला लेंगे हम उसे मानते हैं। घटक दलों की नाराजगी के सवाल पर कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है।

 बीजेपी देश के अंतिम पायदान पर बैठने वाले व्यक्ति के उत्थान पर काम करती है। भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में चौबे ने अमृत महोत्सव पर टिप्पणी करने के लिए राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गलत मानसिकता रखते हैं। उनकी जैसी भावना है, वैसी बात वह बोलते हैं। बीजेपी सांसद ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को अमृत महोत्सव द्वारा भाजपा याद कर रही है। ऐसे बयान देश को तोड़ने का काम करता है। बता दें कि कांग्रेस नेता ने कहा कि आजादी का कोई मतलब नहीं है जब तक यह सभी के लिए न हो। उन्होंने कहा, ‘जब देश में नफरत का जहर फैलाया जा रहा है तो कैसा अमृत महोत्सव? अगर सबके लिए नहीं है तो कैसी आज़ादी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here