नई दिल्ली । स्वदेशी ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 से भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में हंगामा मचाने वाली है। महिंद्रा ने बीते दिनों अपनी अपकमिंग एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 से पर्दा उठाया, जो कि शानदार लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस है। कंपनी यूजर्स को जिस प्राइस रेंज में जो फीचर्स ऑफर कर रही है, उससे दूसरी कंपनियों के माथे पर बल पड़ने लगेंगे।
लॉन्च से पहले आज हम आपको एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 के कलर ऑप्शंस, वेरिएंट्स, इंजन, पावर और फीचर्स समेत सारी जानकारियां बताएंगे। एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 को अगले महीने भारत में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, लॉन्च से पहले ही महिंद्रा की इस धांसू एसयूवी की कीमत, कलर ऑप्शंस और वेरिएंट्स का खुलासा हो गया है। महिंद्रा एक्सयूवी700 को रेड रेज, मिडनाइट ब्लैक, एवरेस्ट वाइट, डैजलिंग सिल्वर और इलेक्ट्रिक ब्लू जैसे कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐरो हेड एलईडी हेडलैंप, क्लियर व्यू एलईडी हेडलैंप, स्मार्ट डोर हैंडल्स, डायमंड कट अलॉय व्हील, सैतिन क्रोम ग्रिल के साथ ही ब्रिंग योर ओन डिवाइस , अड्रेनो एक्स कनेक्ट ऐप, 3डी साउंड टेक्नॉलजी, बिल्ट-इन ऐलेक्सा इंटिग्रेशन, इंटेलि कंट्रोल, स्मार्ट क्लीन जोन, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, मेमरी सीट, स्काईरूफ टीएम, मल्टीपल ड्राइव मोड, रिवर्स कैमरा और पार्किंग असिस्ट जैसे शानदार फीचर्स हैं।
सेफ्टी और कंफर्ट के मामले में महिंद्रा एक्सयूवी700 बेहद शानदार है, जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग्स, इलेक्ट्रोनि क स्टैबिलिटी प्रोग्राम, एडीएएस-फ्रंट कोलाइजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, स्मार्ट पायलट असिस्ट, ड्राइवर ड्राउजीनेस डिटेक्शन जैसे शानदार फीचर्स हैं।
वेरिएंट्स और प्राइस की बात करें तो इसके एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी700 एमएक्स पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये है। वहीं महिंद्रा एक्सयूवी700 एमएक्स डीजल वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये है। महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स3 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये है। वहीं महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स5 पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये है। ये सभी 5 सीटर वेरिएंट हैं। आने वाले समय में महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स7 वेरिएंट भी आने वाला है, जो कि 7 सीटर ऑप्शन में है और इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.49 लाख रुपये होगी।