Home खेल राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 185 रन

राजस्थान रॉयल्स ने बनाए 185 रन

36
0

दुबई । आईपीएल क्रिकेट 20-20 टूर्नामेंट के एक मैच में पंजाब के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 185 रन बनाए। राजस्थान की शुरुआत धमाकेदार रही, ओपनर एविन लुइस और यशस्वी जयसवाल ने पहले विकेट के लिए 33 गेंदों में 54 रन की साझेदारी करके राजस्थान को ठोस आधार प्रदान किया। लुइस 21 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की सहायता से 36 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर मयंक अग्रवाल द्वारा कैच कर लिए गये। संजू सैमसन 4 रन ही बना सके उन्हें ईशान पोरेल ने लोकेश राहुल के हाथों कैच करा दिया।

लियाम लिविंगस्टोन ने तेज खेलते हुए 17 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की सहायता से 25 रन बनाए। उन्हें अर्शदीप सिंह की गेंद पर फेबियन एलन ने कैच कर लिया। यशस्वी जयसवाल अर्ध शतक से चूक गए। 36 गेंदों में 6 चौके और दो छक्के की सहायता से सर्वाधिक 49 रन बनाने के बाद हरप्रीत बार की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने उन्हें कैच कर लिया। निचले क्रम में महिपाल लोमरोर ने 17 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के की सहायता से 43 रन की पारी खेलकर राजस्थान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बाकी के बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह ने 5, मोहम्मद शमी ने 3 और ईशान पोरेल ने 1 विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here