इन्दौर । म.प्र. टेनिस संघ के तत्वावधान में इन्दौर टेनिस क्लब में आयोजित ऑल इंडिया चैम्पियनशिप सीरिज जूनियर टेनिस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की पलक खराड़कर (इन्दौर) ने एकल व युगल खिताब जीतकर दोहरी सफलता अर्जित की। म.प्र. के मनवर्धन राखेचा ने बालक एकल खिताब अपने नाम किया, वहीं सर्वेश-लक्ष्य की जोड़ी ने युगल खिताब जीता।
स्पर्धा के अंडर-16 बालिका एकल फायनल में पलक खरड़कर (म.प्र.) ने अपने ही राज्य की अमिषी शुक्ला को 0-6, 6-0, 7-5 से शिकस्त दी। वहीं पलक खराड़कर ने अंडर-16 बालिका युगल के फायनल में अमिषी शुक्ला के साथ आन्या चौबे व आनंदिता भुतड़ा की जोड़ी 6-0, 7-5 से परास्त कर दोहरी सफलता अपने नाम की। म.प्र. के मनवर्धन राखेचा ने अंडर-16 बालक एकल फायनल में छत्तीसगढ़ के अथर्वराज बालानी को सीधे सेटों में 6-0, 6-2 से हराकर खिताबी सफलता अर्जित की। वहीं अंडर-16 बालक युगल फायनल में सर्वेश झंवर व लक्ष्य गुजराती की जोड़ी ने रेहान मलिक व अरनव जैन को तीन गेमों के संघर्ष के बाद 2-6, 6-4, 10-6 से परास्त किया। स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण इन्दौर टेनिस क्लब के ट्रस्टी बी.एस. छाबड़ा व अर्जुन धूपर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। समारोह का संचालन इरफान अहमद ने किया।