Home विदेश कपल ने नवजात शिशु का नाम रखा पुतिन, स्वीडन सरकार ने लगाया...

कपल ने नवजात शिशु का नाम रखा पुतिन, स्वीडन सरकार ने लगाया बैंन

36
0

स्टॉकहोल्म । ये आपने कई बार सुना होगा की किसी जोड़े ने अपने पंसदीदा फिल्मी सितारे या क्रिकेटर के नाम पर अपने बच्चे का नाम रखा हो। वहीं कई बार अपने पसंदीदा राजनेता के नाम पर भी रखने की रवायत काफी पहले से ही रही है। लेकिन अब स्वीडन में एक ऐसा मामला सामने आया है, जब एक जोड़े को अपने नवजात बेटे का नाम रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नाम पर रखने भारी पड़ गया। जैसी ही स्वीडन की सरकार को इसका पता चला तब उसने यह नाम रखने पर बैन लगा दिया।

स्वीडन के लाहोम शहर में रहने वाला एक कपल रूसी राष्ट्रपति पुतिन का प्रशंसक है। उनकी तरफ से पहले से ही तय किया गया था कि अगर उनका बेटा होगा,तब उसका नाम व्लादिमीर पुतिन ही रखा जाएगा। माना जा रहा है कि स्वीडन के कानून के हिसाब से बच्चों का नाम विवादित नहीं होना चाहिए। स्थानीय प्रशासन ने आदेश दिया कि कपल द्वारा रखे गए नाम को बैनकर यह नाम बदलवाया जाए।

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले स्वीडन की सरकार अल्लाह, माइकल जैक्सन और फोर्ड सहित कई नामों को प्रतिबंधित कर चुकी है। जिसका सीधा सा मतलब है कि ये नाम कोई भी मां-बाप अपने बच्चों का नहीं रख सकते हैं। एक वाक्या ऐसा भी देखने को मिला था जब एक माता-पिता को अपनी बच्ची का नाम मेटालिका रखने से मना किया गया था, हालांकि बाद में इस मंजूरी दे दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here