मुंबई, । महाराष्ट्र से राज्यसभा की एक सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने रजनी पाटिल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रजनी पाटिल की उम्मीदवारी को स्वीकृति प्रदान की. रजनी पाटिल मौजूदा समय में जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस की प्रभारी हैं. वह वर्ष 2013 से 2018 के बीच राज्यसभा की सदस्य रह चुकी हैं. वह 1996 से 1998 के दौरान महाराष्ट्र के बीड लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं. कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव सातव का इसी साल कोरोना संक्रमण के बाद निधन हो गया था, जिस वजह से महाराष्ट्र से उच्च सदन की सीट के लिए चार अक्टूबर को उप चुनाव हो रहा है.