Home खेल वनिंदु और चमीरा उपयोगी साबित होंगे : विराट

वनिंदु और चमीरा उपयोगी साबित होंगे : विराट

39
0

दुबई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि दूसरे चरण के मुकाबलों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के हालातों को देखते हुए श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा और दुष्मंत चमीरा जैसे खिलाड़ी हमारी टीम के लिए उपयोगी साबित होंगे। ऐसे में इन दोनो को ही अंतिम ग्यारह में जगह मिलने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं। विराट के अनुसार पिछले कुछ समय से यह दोनो ही खिलाड़ी अच्छे फार्म में चल रहे हैं। हसरंगा ने इंग्लैंड दौरे पर अच्छी बल्लेबाजी की थी और ऐसे में वह आरसीबी की ओर से निचले क्रम में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं चमीरा ने इस साल तीनो फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस साल 12 टी-20 अंतररष्ट्रीय मैचों में 17.86 के औसत से 15 विकेट लिए हैं।

कोहली ने कहा, ‘यूएई के हालात भारतीय उपमहाद्वीप से काफी मेल खाते हैं और हसरंगा व चमीरा ऐसी परिस्थितियों में लगातार खेलते रहे हैं। गर्म परिस्थितियों और धीमी पिच पर उनकी क्षमताएं हमारे काम आएंगी।’ उन्होंने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों के आने से एडम जम्पा और केन रिचर्ड्सन जैसे खिलाड़ियों की कमी पूरी हो जाएगी।

कोहली ने कहा, ‘अभ्यास सत्र में ऐसा लगा जैसे जहां हमने पहले चरण को छोड़ा था, वहीं से इसे बरकरार रखे हुए हैं। हम एक दूसरे के साथ खेलने के लिए बहुत उत्सुक हैं। यह सब देखकर मैं बहुत खुश हूं। टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा भी है, इसलिए सब कड़े अभ्यास सत्र कर रहे हैं। यह टीम के लिए अच्छी बात है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here