लंदन । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा है कि है कि अगर उनकी फिटनेस अच्छी रही तो वह इस साल के अंत में होने वाले एशेज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया जरुर जाएंगे। ब्रॉड ने साथ ही कहा कि हमें इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि इस दौरे में किस प्रकार की पाबंदियां रहेंगी। ब्रॉड के के बयान से क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को जरुर राहत मिलेगी क्योंकि माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 को लेकर बनाए गए सख्त प्रोटोकॉल को देखते हुए कई अनुभवी खिलाड़ी इस दौरे से बाहर रह सकते हैं। ब्रॉड केवल एक टेस्ट प्रारुप में ही खेलते हैं, इसलिए उनके इस दौरे पर जाने की पूरी उम्मीदें हैं। साथ ही इस बात की भी संभावना है कि अगर जो रूट सहित कई सीनियर खिलाड़ियों ने इस दौरे से नाम वापस ले लिया तो ब्रॉड को कप्तानी भी मिल सकती है। ब्रॉड ने कहा, ‘अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं यही कहूंगा कि नवंबर में ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए मैं टीम में रहना चाहूंगा। मैं इसके लिए अपने को फिट रखने के प्रयासों में लगा हूं, मैं आश्वस्त हूं कि इंग्लैंड की टीम इस दौरे पर जरुर जाएगी।
साथ ही कहा कि एशेज दौरे के लिए दल के चयन में अब करीब दो ही सप्ताह का समय बचा है और इसके लिए हम सब उत्सुक हैं।’ इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच लगातार इस मुद्दे पर बातचीत जारी है और इस बात की उम्मीद की जा रही है कि नवंबर तक कुछ पाबंदियों को कम कर दिया जाएगा।ब्रॉड ने कहा, ‘ईसीबी हमें लगातार हर उन बातों की जानकारी दे रहा है जो उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की ओर से मिल रही है। हालांकि ये हमारे लिए भी चुनौती होगी कि हम वहां किस तरह रहेंगे।’