Home छत्तीसगढ़ दिनदहाड़े चोरी का आरोपी गिरफ्तार

दिनदहाड़े चोरी का आरोपी गिरफ्तार

93
0

बिलासपुर । प्रार्थी समीत अग्रवाल पिता गोविंद अग्रवाल निवासी हेमुनगर तोरवा बिलासपुर का, जो दिनॉक 16.09.2021 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15/09/2021 के सुबह 10:30 बजे मैं व्यापार विहार बिलासपुर में स्थित अपनी दुकान देवसर ट्रेडिंग कंपनी जोन 2 में आया जो घर से पांच.पांच सौ रूपये के पूर्व की बिक्री रकम बैंक में जमा करने व चिल्हर को वितरण करने के लिए पांच बंडल लेकर आया था जिसे अपने उक्त दुकान के गल्ले में रखकर दुकानदारी कर रहा था कि शाम के समय अपने दुकान के गोदाम के पीछे जहां दुकान के मजदुर काम कर रहे थे गल्ले को खुला छोडकर भुलकर चला गया उसी बीच कोई अज्ञात चोर दुकान के गल्ले से पांच.पांच सौ रूपये के बंडल को निकालकर चोरी कर ले गया कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 159/2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चोरी गये मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिलने पर सूचना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दिया गया, जिस पर श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के द्वारा गम्भीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी हेतु विशेष टीम लगाकर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देश पर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप के निर्देश, एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंजुलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोह. कलीम खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतू लगाई गई। टीम द्वार घटना स्थल के आसपास लगे 200 सीसीटीवी कैमरा फुटेज चेक करने पर अज्ञात आरोपी को ऑटो रिक्शा में बैठकर रेल्वे स्टेशन तरफ जाते देखा गया जो प्रकरण में 100 से अधिक समान कम्पनी एवम डिजाइन की ऑटो वाहन होने से चिन्हित करने में कठिनाई हुई।अत: में ऑटो की पहचान सुनिश्चित की गई चालको से पुछने पर उक्त आरोपी को रेल्वे स्टेशन के पहले छोडऩा बताया जो पुछताछ दौरान अज्ञात आरोपी के संबंध में प्राप्त फुटेज एवम जानकारी उपरांत लगातार जानकारी दीगर थाने व जिला में भेजी गई।मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त आरोपी का नाम शेख समीर पिता शेख वजीर उम्र 26 साल सा0 संजय मार्केट के पास टिकरापारा रायपुर का रहने वाला बताया गया जो सूचना प्राप्त होते ही तत्काल टीम के साथ रायुपर के लिए रवाना होकर अरोपी को पकड़ा गया जो पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया व चोरी किये रकम में से 2,38,000/- रूपये को पुलिस के समक्ष पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपियों की गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मोह. कलीम खान,उप निरीक्षक मिलन सिंह,उप निरीक्षक सागर पाठक,उपनिरीक्षक मनोज नायक, सउनि. शिव चंद्रा, सउनि. जितेश सिंह, प्र0आर0 181 गजेंद्र शर्मा, आर.466 अतुल सिंह,आर. 718 दीपक उपाध्याय, आर. 679 सोनु पाल, आर 1414 प्रितम मरावी आरक्षक सज्जू अली ,निखिल ,पवन बंजारे,संतोष यादव,मुरली भार्गव एवम सीसीटीवी कैमरे लगाए गए नागरिकों एवम ऑटो चालक का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here