Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री के जन्मदिन के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

70
0

बिलासपुर । आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में युवा कांग्रेसियों द्वारा बेरोजगारी दिवस मनाया गया पुराना बस स्टैंड चौक से लेकर सैकड़ों की संख्या में युवा कांग्रेसियों ने गोल बाजार चौराहे तक पैदल मार्च निकाला.. हर साल दो करोड़ नौकरी के वादे को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेसी के युवाओं ने थाली बजाकर प्रदर्शन किया.. युवा कांग्रेस के कार्य. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि.. सत्ता में आने से पहले नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं से वादा किया था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है.. उल्टा देश में बेरोजगारी आज 45 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.. पढ़े- लिखे युवाओं को नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.. सत्ता में आने से पहले भाजपा ने जो- जो वादे किए थे उस पर आज तक खरा नहीं उतर पाई है.. लेकिन प्रदेश सरकार के सत्ता में आने से पहले कांग्रेस द्वारा किए 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ते के सवाल पर नेता बगले झांकते नजऱ आये.. इतना ही नहीं शहरी बेरोजगार युवाओं के लिए शासन द्वारा लाई गई योजनाओं के सवाल पर भी कार्य. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री जवाब नहीं दे पाए और पूरा जिम्मेदार केंद्र सरकार को ठहराने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here