Home मध्य प्रदेश सायबर अपराधीयों की बढती गतिविधियां डाक्टर हुए ठगी का शिकार

सायबर अपराधीयों की बढती गतिविधियां डाक्टर हुए ठगी का शिकार

20
0

बुरहानपुर । सायबर अपराधीयों की बढती गतिविधयां शहर के नामचीन डाक्टर पी.जी. कविश्वर हुए ठगी का शिकार, शहर के जाने माने नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डाक्टर कविश्वर उस समय ठगी का शिकार हुए जब उन्हें बुधवार को एसबीआई बैंक का हवाला देकर फोन आया जिस में उनके मोबाईल पर ओटीपी आने की सूचना देकर ओटीपी नंबर पूछा गया इतनी विश्वनीयता के साथ बैंक का हवाला देकर बात करने वाले ठग ने एसबीआई के बैंक खातो की जानकारी लेकर एक से अधिक खातो से आसानी के साथ लगभग 6 लाख रूपये का अहरण कर लिया। यह पूरा मामला डॉ कविश्वर की समझ में आया तब तक उनके खातो से 6 लाख से अधिक राशि का अहरण कर लिया। मामला संज्ञान में आते ही डाक्टर के द्वारा लालबाग थाने में इस की शिकायत कर जिला पुलिस अधिक्षक को भी शिकायत की है जिस पर पुलिस अधिक्षक ने तुरंत कार्यवाही करते हुए खातों से अहारण पर बैंड लगवाकर मामले की जांच सायबर सेल को सौंपी है, वहीं जिला पुलिस अधिक्षक ने इस घटना के बाद शहर वासीयों से अपील की है कि वह बैंक के नाम से आने वाले किसी भी काल पर अपने खातों की जानकारी उनके साथ शेयर नही करे तथा ऐसे मामलो की सूचना तुरंत सम्बंधित बैंक और पुलिस को करे। वहीं डाक्टर कविश्वर ने इस घटना के बाद कहा कि ऐेसे मामलो से सावधान रहे उनकी थोडी सी लापरवाही और मामले को समझ नही पाने और जल्द बाजी में अपने बैंक खातो की जानकारी ठग को दी गई उस के द्वारा मेरे खातों से 6 लाख रूपये का अहारण कर लिया गया है उन्होने भी शहर वासीयों से सर्तक और सावधान रहने की बात कही है। जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देशों पर जिले का आईटी सेल मामले की छानबीन में जुट गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here