Home देश सेंसेक्स और निफ्टी ‎रिकॉड स्तर पर

सेंसेक्स और निफ्टी ‎रिकॉड स्तर पर

25
0
3/3/2008 - MUMBAI: BSE Sensex showing certain indices in Mumbai. Sensex was down 570 points - PTI Photo [Business]

मुंबई । भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एचसीएल टेक जैसे बड़े शेयरों में तेजी की वजह से प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 150 अंक से अधिक चढ़कर 58,875.78 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी भी शुरुआती सत्र में 50 अंक से अधिक बढ़कर नए शिखर पर पहुंच गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 152.58 अंक बढ़कर 58,875.78 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50.30 अंक की तेजी के साथ 17,569.75 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, आईटीसी, एचसीएल टेक, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, कोटक बैंक और भारती एयरटेल भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचयूएल, टाइटन, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी में गिरावट हुई। पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 476.11 अंक बढ़कर 58,723.20 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 139.45 अंक चढ़कर 17,519.45 पर बंद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here