नरसिंहपुर । कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विगत मंगलवार को ली। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी को केवल राजस्व से संबंधित ही नहीं बल्कि अपने कार्यक्षेत्र के सभी विभागों की जानकारी होनी चाहिए। कोई भी जांच हो निष्पक्ष जांच कर प्रतिवेदन देना होगा। वर्तमान में चल रहे उर्पाजन कार्य में हर उर्पाजन केंद्र में नोडल अधिकारियों की ड्यूटी लगी हुई है। धान उर्पाजन के पंजीयन में सभी राजस्व अधिकारी भ्रमण करते रहें। उपार्जन कार्य में गड़बड़ी लापरवाही करने वालों पर तत्काल एफआईआर की कार्रवाई की जायें। प्रत्येक मंगलवार को जिले के हर अनुभाग, तहसील, जनपद स्तर में जनसुनवाई का आयोजन करें। 17 सितम्बर को होने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान को ध्यान में रखते हुये सभी को अलर्ट रहकर मिशन मोड में काम करना है। गिरदावरी के प्रकरणों में तत्काल कार्यवाही करे।
कलेक्टर के भ्रमण के दौरान उस पंचायत में संबंधित पटवारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक आदि उपस्थित हो। राजस्व अधिकारी अपना दौरा कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर, सहायक कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद थे।