Home मध्य प्रदेश सीएम ने ‎किया डेंगू से जंग जनता के संग अभियान का शुभारंभ

सीएम ने ‎किया डेंगू से जंग जनता के संग अभियान का शुभारंभ

33
0

भोपाल । प्रदेश में लगातार बढ रहे डेंगू के प्रकोप से निपटने के लिए आम लोगों की भागीदारी बढ़ाने के खातिर ‘डेंगू से जंग-जनता के संग” अभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के नेहरू नगर के पलकमती परिसर से “डेंगू से जंग जनता के संग” अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने फागिंग मशीन हाथ में लेते हुए खुद मोर्चा संभाला और धुएं का छिड़काव किया। मालूम हो ‎कि प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रदेशभर में इस साल अब तब डेंगू से संक्रमितों आंकड़ा 2600 तक पहुंच गया है। अकेले सितंबर माह में ही 1200 मरीज मिले चुके हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज डेंगू का प्रकोप बढ़ा है। मलेरिया भी आ गया। हम सजग रहेंगे तो इनसे भी निपट लेंगे। हम सभी को पता है कि डेंगू और मलेरिया कैसे होता है। कूलर का पानी, टंकी में भरा पानी कराता है। वहां लार्वा पनपता है। घर में लार्वा है तो उसे नष्ट करने की जिम्मेदारी रहवासियों की होती है। अगर डेंगू को पूरी तरह से रोकना है तो प्रदेश की पूरी जनता सावधानी रखे। मध्यप्रदेश में मंदसौर, जबलपुर, इंदौर में डेंगू के मामले बढ़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि डेंगू के उपचार के लिए सभी जिला अस्पतालों में दस-दस बिस्तर के आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं। आयुष्मान योजना में भी डेंगू और चिकनगुनिया रोग के निश्शुल्क उपचार का प्रविधान किया गया है। इस मौके पर उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, भोपाल कलेक्‍टर अविनाश लवानिया समेत कई नेता व अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने कोरोना के प्रति प्रदेशवासियों को एक बार फिर खबरदार करते हुए कहा कि भोपाल में कोरोना से बचाव के टीका का दूसरा डोज सिर्फ 40 फीसद लोगों को ही लगा है। कई लोग पहला डोज लगवाने के बाद भूल जाते हैं। दूसरा डोज भी अवश्‍य लगवाएं। उन्होंने कहा ‎कि जनता का सहयोग रहा तो कोरोना की तीसरी लहर को मध्य प्रदेश में नहीं आने देंगे। लेकिन जनता से उम्मीद है कि कार्यक्रमों में सावधानी रखें। मास्क लगाएं। टीका जरूर लगवाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here