Home मध्य प्रदेश मानसून: पहली बार खुले तवा डैम के सात द्वार

मानसून: पहली बार खुले तवा डैम के सात द्वार

19
0

भोपाल । पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के इटारसी, होशंगाबाद अंचल में रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है। क्षेत्र की नदियों का जल-स्‍तर भी बढता जा रहा है। यही वजह है ‎कि तवा बांध के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी हो रही है। बांध का जलस्तर लगातार बढने के कारण बुधवार तड़के 5:45 मिनट पर बांध के 5 गेट खोल दिये गए। बात में दो गेट और खोले गए। इस मानसून में पहली बार यह मौका आया है, जब गेट खोले गए है। मंगलवार रात करीब 11 बजे बांध का जलस्तर 1165.50 फ़ीट पर आ गया था, वहीं प्रति घंटा जलस्तर में बढ़त भी हो रही थी। केचमेंट एरिया में जारी लगातार बारिश के कारण सुबह तक बांध का पानी अलार्मिंग लेबल पर आ गया, इसके साथ ही डेम के गेट खोल दिये गए। तवा परियोजना कार्यपालन यंत्री आईडी कुमरे ने बताया कि पिछले साल अच्छी बारिश के कारण 22 अगस्त को पहली बार तवा बांध के 5 गेट खोले गए थे, जबकि इस साल मानसून कमजोर होने से 24 दिन देरी से 15 सितंबर को बुधवार को गेट खोले गए। तवा से पानी छूटने के बाद होशंगाबाद में नर्मदा का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। नर्मदा नदी का जलस्तर 937 फीट तक पहुंच गया है, हालांकि अभी नदी खतरे के निशान से 31 फीट नीचे है। बांध का जलस्तर नियंत्रित होते ही गेट बंद होंगे, यदि बारिश ज्यादा हुई तो गेटों की ऊंचाई और संख्या बढ़ाई जाएगी। तवा बांध के सात गेट सात फ़ीट तक खोलकर 61691 क्यूसेक पानी अब डिस्चार्ज हो रहा है। वर्तमान में तवा बांध से 61691 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। प्रबंधन को आज 15 सितंबर तक बांध का लेवल 1165 रखना है, कल ही यह लेवल पार हो गया था और बांध प्रबंधन ने पॉवर प्लांट को पानी देना शुरू कर दिया था। पानी की रफ्तार तेज हुई तो सुबह तवा बांध के पांच गेट 5 फीट तक खोले गए और सुबह 10:00 बजे गेटों की ऊंचाई 7 फीट कर दी गई है। मौसम विभाग ने बुधवार को जिले में भारी बारिश होने की चेतावनी दी हैं, लेकिन रात से हो लगातार बारिश से कालोनियों की सडकों पर पानी भर गया है और बाढ़ के हालत निर्मित हो गए हैं। जिससे परेशानी हो रही हैं तो वहीं पिछले वर्ष जैसे बाढ के हालत निर्मित न हो जाए इस डर सहम गए हैं। मौसम विभाग की चेतावनी: भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रिय कार्यालय भोपाल, से प्राप्त 5 दिवसीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार , जिले में 15 सितंबर को भारी वर्षा की संभावना है तथा 16 से 19 सितंबर को हल्की वर्षा की संभावना है। सिवनी मुख्यालय समेत आसपास के गांवों में रात करीब एक बजे से सुबह 6 बजे तक बारिश हुई है। 6 बजे के बाद से रुक रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है। डिंडौरी जिले में मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश का दौर अभी भी जारी है।रिमझिम के साथ बीच-बीच में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। नदी नालों का भी जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। कटनी जिले में सुबह जोरदार बारिश हुई। सुबह करीब साढे सात बजे बहोरीबंद, डीमरखेडा, विजयराघवगढ सहित अन्य ब्लाकों में करीब एक से डेढ घंटे बारिश हुई। यह पानी फसलों की काफी फायदेमंद है। खासकर धान की फसलों के लिए। लोकल नदियां और नाले जो सूखे पडे थे, उनमें आज की बारिश में पानी नजर आने लगा है। पिछले दिनों की अपेक्षा आज की बारिश ठीक रही। लगभग पूरे जिले में घनघोर बादल छाए हुए हैं। जिससे दिन में बारिश होने के आसार बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here