मुंबई । बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या बतौर डायरेक्टर अपनी अपनी 7वीं फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम ‘ऊंचाई’ है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने अक्टूबर से नेपाल में शुरू होगी। फिल्म की कहानी फ्रेंडशिप पर आधारित होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। हाल में इसमें दो नए कलाकार भी जुड़े हैं। ये दो कलाकार डैनी डेन्जोंगपा और सारिका हैं। ‘ऊंचाई’ से जुड़े ने सूत्र ने बताया, ‘यह चार दोस्तों की जिंदगी की कहानी है। इन दोस्ती उम्र 60 साल से अधिक है। अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर और डैनी डेन्जोंगपा चार दोस्तों का किरदार निभाएंगे। यह सूरज बड़जात्या के दिल के करीब का विषय है और फिल्म निर्माता ने अब तक जो बनाया है उससे बिल्कुल अलग है। इसमें स्ट्रॉन्ग फीलिंग्स के साथ फील-गुड एलिमेंट को काफी अच्छे से मिक्स किया जाएगा है।’ इसका 40 दिन का शेड्यूल होगा।
सूत्र के मुताबिक, ‘इस फिल्म के इंटरनेशनल शेड्यूल को पूरा करने के बाद मुंबई और दिल्ली में छोटे-छोटे शेड्यूल होंगे। ‘ऊंचाई’ को पांच महीने में इन जगहों पर शूट किया जाएगा। मेकर्स ने मार्च 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।’ चार पुरुषों के अलावा, फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभाने वाली महिला कलाकारों भी एक इंटरेस्टिंग सेट भी है। सूत्र ने कहा, ‘नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा अक्टूबर से सूरज बड़जात्या के साथ नेपाल में शूटिंग करेंगी। उनके किरदारों को गुप्त रखा गया है; हालांकि, परिणीति के किरदार को फिल्म का मुख्य किरदार भी बताया जा रहा है।’ ‘ऊंचाई’ को पूरा करने के बाद, सूरज सीधे सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में का काम शुरू करेंगे। ये फिल्म एक विवाहित जोड़े की कहानी है जो ज्वाइंट फैमिली की बैकग्राउंड पर आधारित है।