Home विदेश तालिबान लड़ाकों ने नार्दर्न अलायंस के 20 सहयोगियों को मौत के घाट...

तालिबान लड़ाकों ने नार्दर्न अलायंस के 20 सहयोगियों को मौत के घाट उतारा

93
0

काबुल । अफगानिस्तान के पंजशीर घाटी में तालिबान ने 20 लोगों की हत्या कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ितों में एक दुकानदार और दो बच्चों का पिता शामिल है। तालिबानी लड़ाकों ने उस पर नार्दर्न अलायंस को सिम कार्ड बेचने का आरोप लगाते हुए उसकी हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह तालिबान के आने के बाद भी नहीं भागा। तालिबान लड़ाकों ने उसे हिरासत में लिया और उस पर नार्दर्न अलायंस के लड़ाकों को सिम कार्ड देने का आरोप लगाया। उसने बताया कि वह एक गरीब दुकानदार है और उसका इस जंग से कोई लेना-देना नहीं है। तालिबान ने नार्दर्न अलायंस को सिम कार्ड बेचने के गंभीर आरोप बताते हुए उसे गोलियों से भून डाला। तालिबान लड़ाकों ने हत्या के बाद उसके शव को घर में डाल दिया।
इस बीच, पंजशीर घाटी में तालिबान और नार्दर्न अलायंस के बीच अब भी छिटपुट संघर्ष जारी है। इससे पहले भी पंजशीर से एक वीडियो सामने आया था। जिसमें तालिबानी लड़ाके एक युवक को सड़क पर गोलियों से भून रहे हैं। युवक पर नॉर्दर्न अलायंस की सेना में शामिल होने का आरोप लगाया गया था। हालांकि मारे गए युवक ने तालिबानियों को अपना आईडी कार्ड दिखाया, लेकिन लड़ाकों ने उसे मानने से इनकार कर दिया।
अफगानिस्तान पर नियंत्रण के बाद तालिबान ने आम लोगों पर बदले की कार्रवाई न करने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद भी आम लोगों की हत्या किए जाने की खबरें लगातार आ रही हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि वह महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करते हैं। उन्होंने मानवाधिकार हनन की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि पंजशीर में तालिबान लड़ाके किसी भी तरह का वॉर क्राइम नहीं कर रहे हैं। मुजाहिद ने मानवाधिकार संगठनों को पंजशीर आने और हत्या के आरोपों की जांच करने की इजाजत देने की बात भी कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here