Home विदेश भारतीय मूल के न्यूरोसर्जन ने सिर से जुड़े बच्चों की सर्जरी में...

भारतीय मूल के न्यूरोसर्जन ने सिर से जुड़े बच्चों की सर्जरी में मदद की

63
0

लंदन । ब्रिटेन में भारतीय मूल के बच्चों के प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ. नूर उल ओवैसी जिलानी ने सिर से जुड़े जुड़वा बच्चों का सफल ऑपरेशन करने में इजराइल के चिकित्सकों के एक समूह की मदद की। सिर से जुड़े ये दोनों बच्चे सर्जरी के बाद सामान्य जीवन जी सकेंगे। कश्मीर में जन्मे और लंदन के ग्रेट आरमॉन्ड स्ट्रीट हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉ नूर उल ओवैसी जिलानी से जब इजराइल के सारोका अस्पताल के डॉक्टरों ने संपर्क किया, तो उन्होंने सर्जरी करने पर सहमति जताई। उन्हें और उनके सहकर्मी प्रोफेसर डेविड डुनवे को पूरी दुनिया में इस तरह के मामलों का विशेषज्ञ माना जाता है। जिलानी ने कहा चिकित्सक की दृष्टि से देखें तो हम सब एक हैं। कश्मीर में जन्मे एक मुस्लिम चिकित्सक ने इजराइल में यहूदी परिवार की सहायता के लिए वहां के चिकित्सकों के साथ काम किया, जो हमें याद दिलाता है कि चिकित्सा सार्वभौम होती है। उन्होंने कहा हमने एक परिवार की मदद की। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे एक जैसे होते हैं, चाहे उनका कैसा भी रंग हो या वे किसी भी धर्म के हों। भेदभाव मनुष्य करता है, लेकिन बच्चा बच्चा ही होता है। चिकित्सक की दृष्टि से देखें तो हम सब एक हैं। इजराइल के सोरोका अस्पताल के चिकित्सक दल के लिए भी यह बड़ी उपलब्धि है, जिसने इस जटिल ऑपरेशन का प्रबंध किया, जबकि पहले वहां इस तरह की सर्जरी कभी नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here