कोरबा कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने उरगा से तिलकेजा, भैसमा होकर सक्ती मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को तत्काल प्रभाव से पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है। आदेश के अनुसार ग्राम उरगा से तिलकेजा, भैसमा होकर सक्ती आने-जाने वाली भारी वाहनों के संबंध में तहसीलदार कोरबा, थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग कोरबा ने यह सड़क सिंगल रोड होने के कारण भारी वाहनों के लिए उपयुक्त नहीं हैं भारी वाहनों के आवागमन होने से रोड खराब होने और घनी आबादी क्षेत्र में रोड निर्मित होने के कारण इस मार्ग में दुर्घटना होने की संभावना को देखते हुए इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित करने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था।
इस पर सहमत होते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने आगामी आदेश पर्यंत इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को तत्काल प्रभाव से पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है। ग्रामीणों ने भारी वाहनों का परिचालन बंद नहीं करने पर चक्काजाम करने की चेतावनी दी थी। चेतावनी के बाद भी सिलसिला जारी रहने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी।