Home छत्तीसगढ़ पम्प चोरी के मामले को पसान पुलिस ने सुलझाया

पम्प चोरी के मामले को पसान पुलिस ने सुलझाया

39
0

कोरबा जिले का सबसे दूरस्थ थाना पसान मे इन दिनो पुलिस के बुटो की धमक से अपराधियो मे खौफ का आलम है दरअसल कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व एएसपी कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन मे जिले के समस्त सीएसपी, एसडीओपी को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि उनके थाना, अनुविभाग क्षेत्र मे संचालित अवैध व गैर कानूनी गतिविधियों पर तत्काल रोक लगा कर दोषियो के विरुद्ध विधि सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के निर्देशो के अनुरूप एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी से मार्ग दर्शन प्राप्त कर टीआई प्रह्लाद राठौर के नेतृत्व मे विशेष अभियान चलाकर आसामाजिक तत्वो पर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम मे पसान थाना अंतर्गत ग्राम तेलिया मार मे दिनांक 10 सितम्बर की रात चंद्रभान खलखो के घर की बाड़ी से किसी अज्ञात चोर के द्वारा सबमर्सिबल पंप 1.5 hp का चोरी कर लिया गया, चंद्रभान खलखो के द्वारा पंप की चोरी की रिपोर्ट पसान थाने मे दर्ज कराई गई जिसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी प्रह्लाद राठौर के नेतृत्व मे टीम बना कर पतासाजी की जिसमे उसी ग्राम के एक युवक के पास से चोरी की गई पंप को बरामद कर आरोपी को अपराध 95/204 धारा 379 भादवि के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे जेल भेजा गया इस पूरे घटनाक्रम मे एसआई विजय सिंग, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र भगत, आरक्षक कौशल प्रसाद, बुद्धसिंग मधुरकर की सराहनीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here