Home खेल शास्त्री, श्रीधर और अरूण जांच के बाद बुधवार को स्वदेश लौटेंगे

शास्त्री, श्रीधर और अरूण जांच के बाद बुधवार को स्वदेश लौटेंगे

39
0

मैनचेस्टर । भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और उनके सहयोगी भरत अरूण और आर श्रीधर बुधवार को स्वदेश रवाना हो सकते हैं हालांकि इसके लिए उनकी आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आनी चाहिये। शास्त्री ओवल में चौथे टेस्ट से पहले कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाये गये थे जिसके बाद से ही वह चार सितंबर से पृथकवास में रह रहे हैं। उनका अरूण और श्रीधर के साथ 10 दिन का पृथकवास सोमवार को समाप्त होने की उम्मीद है हालांकि इन तीनों को ब्रिटेन से भारत के लिये रवाना होने से पहले आरटी-पीसीआर जांच में नेगेटिव आना होगा। यह दोनो इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दुबई में ‘बायो-बबल’ से जुड़ सकते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘रवि, श्रीधर और अरूण को कोई समस्या नहीं है और उन्हें कोई ज्यादा लक्षण नहीं है। वे सोमवार को अपना आरटी-पीसीआर परीक्षण करायेंगे और अगर सब ठीक रहता है तो वे रवानगी की पूर्व निर्धारित तारीख पर रवाना हो सकते हैं जो 15 सितंबर है। अंतिम फैसला चिकित्सीय की एक टीम द्वारा लिया जाएगा।’ वहीं भारतीय दल के अन्य सहयोगी स्टाफ सदस्य सोमवार दोपहर को उड़ान से दुबई से होते हुए भारत पहुंचेंगे। इसके अलावा पांचवें टेस्ट से पहले पॉजिटिव पाये जाने वाले जूनियर फिजियो योगेश परमार कुछ और दिन पृथकवास में रहेंगे और पृथकवास पूरा होने के बाद ही स्वदेश लौटेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here