Home खेल टी20 विश्व कप के लिए चयनित टीम से खुश नहीं शोएब अख्तर

टी20 विश्व कप के लिए चयनित टीम से खुश नहीं शोएब अख्तर

17
0

लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टी20 विश्व कप के लिए चयनित टीम की आलोचना करते हुए कहा है कि अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक, सरफराज अहमद और फखर जमान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलनी चाहिये थी। आईसीसी के नियम के अनुसार सभी टीमों को 10 अक्तूबर तक बदलाव करने की अनुमति है। ऐसे में इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि अख्तर ने कहा ने कुछ खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं जो पाकिस्तान की टी20 विश्वकप में फिट हो सकते हैं।
अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान की टी20 विश्वकप टीम में मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शोएब मलिक, इमाद हसन अली, शाहनवाज दहानी, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, फखर जमान और हुसैन तलत को भी शामिल करना चाहिए। शोएब मलिक और फखर जमान पर अख्तर ने भरोसा दिखाया है और कहा कि इन्हें टीम में जरूर रखना चाहिए। अख्तर ने जो टीम चुनी है उसमें पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाजों पर भरोसा जताया है जबकि पीसीबी ने पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here