Home मध्य प्रदेश पर्यटकों का रुझान होटल के बजाए होम स्टे में

पर्यटकों का रुझान होटल के बजाए होम स्टे में

33
0

भोपाल । कोरोना संक्रमण का टूरिज्म सेक्टर पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है। इसलिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड व एमपी टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने लगातार नई-नई स्कीम के साथ पर्यटन को बूस्ट करने के प्रयास करना शुरू कर दिए हैं। कोरोना की वजह से लोग देश के बाहर घूमने का प्लान नहीं बना रहे हैं, जिससे डोमेस्टिक टूरिज्म की डिमांड 60 प्रतिशत तक बढ़ी है। पर्यटक ऐसी जगह पर घूमना ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जहां उसे लोगों का सामना कम करना पड़े। पर्यटक भीड़-भाड़ से बचने के लिए आइसोलेशन टूरिज्म का चयन कर रहे हैं। जैसे शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क, पचमढ़ी, बांधवगढ़, भेड़ाघाट, ओरछा, खजुराहो आदि जगहों पर पर्यटक घूमने पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की पसंद के चलते ही टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट पर टूर प्लान अपलोड किया गया है। जिसके अनुसार पर्यटक अपना शेड्यूल तैयार कर सकते हैं।
अर्बन होम स्टे की तैयारी
पर्यटन विभाग ने ग्वालियर में अर्बन होम स्टे बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। एमपीटीबी डायरेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि अब पर्यटकों का रुझान होटल के बजाए होम स्टे की ओर बढ़ रहा है। पूरे प्रदेश में 450 अर्बन होम स्टे बनकर तैयार हो चुके हैं। अब ग्वालियर में भी लोगों को अर्बन होम स्टे के लिए जागरूक किया जाएगा। जल्द ही शहर में कार्यशाला के जरिए लोगों को होम स्टे का महत्व और इससे होने वाले फायदों की भी जानकारी दी जाएगी। होम स्टे के लिए रजिस्ट्रेशन पर्यटन बोर्ड की बेवसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
41 स्थलों को बांटा तीन कैटेगरी में
एमपी टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने भी टूरिज्म को बढ़ावा देने का काम शुरू कर दिया है। इसलिए प्रदेश के कुल 41 स्थलों को अलग-अलग कैटेगरी में शामिल किया गया है। विभाग ने इन स्थलों को तीन कैटेगरी में महीनों के हिसाब से बांटा है। कैटेगरी ए और बी में तीन-तीन माह के अंतराल पर देखने जा सकते हैं। वहीं सी कैटेगरी में उन स्थलों को रखा है, जहां 6 माह में घूमा जा सकता है। जिसमें ग्वालियर, भोपाल, इंदौर सहित प्रदेश के अन्य जिले रखे गए हैं। अक्टूबर से मार्च तक ग्वालियर किला, मितावली, पड़ावली, ककनमठ, बटेश्वर, दतिया, ओरछा, शिवपुरी, जबलपुर, बांधवगढ़ आदि 15 स्थलों को शामिल किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here