Home खेल भारतीय टीम ने मैदान के बाहर हारा हुआ मैच कैसे बचाया?

भारतीय टीम ने मैदान के बाहर हारा हुआ मैच कैसे बचाया?

32
0

मैनचेस्टर । भारतीय टीम ने मैदान के बाहर हारा हुआ मैच कैसे बचाया इसको जानने के लिए 5वें टेस्ट से ठीक पहले मैनचेस्टर में 24 घंटे चले फिल्मी ड्रामे पर नजर डालना जरूरी है। इसकी शुरुआत गुरुवार को सहायक फिजियो योगेश परमार के कोविड-19 के चपेट में आने के बाद से हुई, जबकि शुक्रवार को अंत रद्द मैच के साथ हुआ। इस दौरान दोनों बोर्डों में मैराथन मीटिंग हुई और बीसीसीआई के सचिव जय शाह पूरे समय न केवल खिलाड़ियों के संपर्क में रहे, बल्कि मैदान के बाहर हारा हुआ मैच आखिरी में बचा लिया। यह रद्द मैच बाद में रीशेड्यूल किया जाएगा। परमार का पहले कोविड टेस्ट नेगेटिव पाया गया था, लेकिन बाद में वह भी रवि शास्त्री और अन्य कोचिंग स्टाफ की तरह पॉजिटिव पाए गए। आनन-फानन में टीम का प्रैक्टिस सेशन गुरुवार को रद्द करना पड़ा। दो बार आरटी-पीसीआर टेस्ट के बाद खिलाड़ियों ने कोविड के डर की वजह से अगले दिन मेजबान टीम से मोर्चा लेने से इनकार कर दिया। यहां से दुनिया के सबसे मजबूत क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने मोर्चा संभाला और इंग्लैंड के उस फैसले को पलटा, जिसमें मेजबान ने यह कहते हुए खुद को विनर बताया था कि टीम इंडिया खेलने से पीछे हट गई है, इसलिए सीरीज 2-2 से बराबर है।
सीईओ टॉम हैरिसन ने कहा कि यह मैच कोरोना वायरस के खौफ के कारण नहीं बल्कि इससे ‘क्या हो सकता है’ की सोच के चलते रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को सहज महसूस कराने के लिए, समझाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए। मगर असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार के कोविड पॉजिटिव होने से घबराए खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से ही इनकार कर दिया। बीसीसीआई और ईसीबी के बीच इस दौरान हुई बातचीत बहुत दोस्ताना नहीं थी, हालांकि अंत में दोनों बोर्ड में आपसी सहमति बनी। ईसीबी की पूरी कोशिश थी कि टीम इंडिया मैदान पर उतरे। अगर नहीं उतरती है तो सरेंडर कर दे और मैच का विनर इंग्लैंड को माना जाय। ऐसे में सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहे।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के इन सभी विकल्पों को मानने से इनकार कर दिया और अपनी बात पर अड़ी रही। टीम ने बोर्ड को बताया कि शुक्रवार को खिलाड़ी मैदान पर नहीं उतरेंगे, लेकिन इस मैच को गंवाएंगे भी नहीं। इसके बाद दोनों बोर्ड बीच का रास्ता निकालने पर बात करने लगे। अंत में ईसीबी, जो खुद भी भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर डरा हुआ था, ने बीसीसीआई के साथ मिलकर मैच रद्द होने का बयान जारी किया। बीसीसीआई ने संयुक्त बयान जारी किया- भारत ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ संयुक्त रूप से भारत के इंग्लैंड दौरे 2021 में मैनचेस्टर में होने वाले 5वें टेस्ट मैच को रद्द करने का फैसला किया है। बीसीसीआई और ईसीबी ने टेस्ट मैच खेलने का तरीका खोजने के लिए कई दौर की चर्चा की। हालांकि, भारतीय टीम के दल में कोविड -19 के प्रकोप ने ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट मैच को रद्द करने के निर्णय को मजबूर कर दिया। बीसीसीआई और ईसीबी के बीच मजबूत संबंधों के बदले बीसीसीआई ने ईसीबी को रद्द किए गए टेस्ट मैच के पुनर्निर्धारण की पेशकश की है। दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से शेड्यूल करने के लिए एक विंडो खोजने की दिशा में काम करेंगे। रिपोर्ट की मानें तो इस बारे में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा- मुझे लगता है कि यह अलग हालात है। हमें कुछ और विकल्प दिए गए हैं जिन पर गौर करना होगा। उनसे पूछा गया था कि यह एक अलग मैच होगा या श्रृंखला का निर्णायक मैच होगा। यदि यह एक अलग मैच होगा तो भारत को विजयी घोषित किया जाएगा, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here