भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने डेंगू और मलेरिया के संबंध में समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, सभी स्कूलों को निर्देश दिए है कि बच्चों को पूरे आस्तीन की शर्ट और पैंट पहनकर बुलाया जाए और नगर निगम धुआं और दवाई का भी छिड़काव दिन में भी करें। क्योंकि डेंगू का मच्छर दिन में काटता है। इसके साथ ही लोगों को यह बताया जाए कि धुआं करते समय घर के दरवाजे और खिड़की भी खुली रखे जिससे घरों के अंदर भी मच्छर होने पर उसका असर हो। कलेक्टर सभा गृह में आयोजित बैठक में जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, मलेरिया अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री लवानिया ने निर्देश दिए कि घरों में लार्वा सर्वे के दौरान लार्वा मिलने पर पानी को फेंक दिया जाए और बड़ी टंकियों में ही टेमोफास डाला जाए, घरों में लार्वा मिलने पर जुर्माना भी लगाया जाए। बड़े पौंड और पानी भरने वाले जगहों में गंबूसिया मछली डाली जाए। कूलर, बर्तनों में पानी बदलते रहे और बच्चों का विशेष ध्यान रखे।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए। इसके लिए समन्वय बैठक कर एक साथ डेंगू और मलेरिया रोधी कार्रवाई करें। इसके साथ ही तालाब किनारे की कॉलोनी और बस्तियों में निरंतर दवाई का छिड़काव हो यदि कही मलेरिया और डेंगू के मरीज मिल रहे हो तो प्रतिदिन दवाई और धुआं कराया जाए। लोगों को मच्छरदानी में सोने के लिए बताया जाए और शाम को घरों में नीम और अन्य आयुर्वेदिक औषधियों को धुआं किया जाए। जिससे मच्छर घरों के आसपास नहीं आए। सर्वे के दौरान लोगों को बताया जाए कि बुखार और अन्य परेशानी होने पर तुरंत मलेरिया की जांच कराए और डॉक्टर की सलाह के बाद ही दवाई ले।