Home मध्य प्रदेश तलैया पुलिस ने शातिर वाहनचोर को रंगेहाथ चोरी की मो/सा समेत किया...

तलैया पुलिस ने शातिर वाहनचोर को रंगेहाथ चोरी की मो/सा समेत किया गिरफ्तार

85
0

भोपाल। दिः-09.09.2021 को वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन मे अपराधीयो के नियंत्रण एवं अपराधीयो की धर पकड हेतु गुण्डे बदमाशो के विरुद्ध एवं वाहन चोरो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।
इस अभियान के तहत दिः-09.09.2021 को जरिये मुखबिर सूचना मिली की एक दुबला पतला लडका शर्ट एवं पैन्ट पहने हुये है जो अपने पास चोरी की मो/सा लिये हुये बेचने की फिराक मे घुम रहा है । जिसकी सूचना पर टीम गठित कर रवाना किया गया जो दौराने तलाश सूचना सही पाई गई जो उपरोक्त हुलिया का लडका खडा मिला पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे टीम व्दारा घेराबंदी कर पकडा जिससे मौके पर वाहन क्र मो/सा हीरो डीलक्स एमपी-04-क्यूजे-2450 को लिये मिला जिससे कागजात पूछा जो कोई संतोष जनक उत्तर नही दे सका नही कागजात पेश किया सबब टीम के व्दारा उक्त वाहन को VDP पोर्टल पर चैक करने पर थाना तलैया से चोरी का वाहन होना पता चला जो थाना तलैया के अप क्र 355/2021 धाराः-379 भादवि की मशरुका होने से मय आरोपी –
दीपक उर्फ सूरज कुशवाहा पिता संजू कुशवाहा उम्र 22 साल निवासी फुटी बावडी जीपी कान्वेन्ट स्कूल के पास शंकराचार्य नगर थाना स्टेशन बजरिया भोपाल के कब्जे से बरामद किया गया तथा आरोपी से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर एक एक्टिवा क्र एमपी-04-एसएस-6395 को अमीन अपार्टमेन्ट के नीचे पार्किंग गिन्नौरी तलैया भोपाल से चोरी कर सुल्तानिया अस्पताल की पार्किंग के पास रखना बताया जिसकी निशादेही पर उक्त वाहन को बरामद किया गया जो थाना तलैया के अप क्र 89/2020 धाराः-379 भादवि का मशरुका होने से दोनो वाहन जप्त कर थाने लाया आरोपी को गिरफ्तार किया गया दोनो प्रकरणों मे बाज्पता सुमार की जाती है जो कीमती सवा लाख रुपये का मशरुका बरामद किया गया तथा आरोपी थाना स्टेशन बजरिया का निवासी होकर विभिन्न थानो मे वाहन चोरी व मारपीट अवैध शस्त्र रखने के प्रकरण पंजीबद्ध है। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।
आपराधिक रिकार्डः- बदमाश के विरुद्ध वाहन चोरी के तीन, मारपीट के दो तथा आर्म्स एक्ट सहित
कुल आधा दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी हत्या के प्रयास मे पाँच वर्ष का सजाप्त्ता बदमाश है।
सरहानीय भूमिकाः- थाना प्रभारी तलैया डीपी सिंह, सउन संजय, शैलेन्द्र, प्रआर-चंद्रप्रकाश, आर-
देवल्लन, शैलेन्द्र, सुदीप की सरहानीय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here